वाराणसी में युवक ने की आत्महत्या, कमरे में फंदे से लटककर दी जान

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के पिंडरा स्थित फूलपुर थाना क्षेत्र के करखिंयाव गांव में सोमवार सुबह 28 वर्षीय युवक मदनलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।वह मूल रूप से आजमगढ़ के अशरफपुर (महराजगंज थाना) का रहने वाला था और हाल ही में वाराणसी में रहने आया था। मदनलाल तीन दिन पहले ही अपनी पत्नी रीना और दो बच्चों के साथ डिग्घी निवासी शैलेष के मकान में किराए पर रहने आया था। रविवार रात बिजली न होने के कारण पूरा परिवार छत पर सोया था। रविवार रात में मदनलाल कमरे में गया और पंखे से फांसी लगा ली। सोमवार की सुबह जब पत्नी रीना नीचे उतरी तो यह दुखद दृश्य देखा।
चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार, मदनलाल रविवार की शाम को नशे में घर आया था। उसने पत्नी से कहा था कि अब वह जिंदा नहीं रहेगा। रीना ने बताया कि वे उसकी बात को गंभीरता से नहीं ले पाए। मदनलाल वाराणसी की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उनके एक बेटा और एक बेटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।