बुलंदशहर में बड़ौदा केअसिस्टेंट मैनेजर ने होटल में जहर खाकर दी जान, पत्नी पर उत्पीड़न और 20 लाख की मांग का आरोप

बुलंदशहर में बड़ौदा केअसिस्टेंट मैनेजर ने होटल में जहर खाकर दी जान, पत्नी पर उत्पीड़न और 20 लाख की मांग का आरोप

(रणभेरी): बुलंदशहर में बैंक ऑफ बड़ौदा के असिस्टेंट मैनेजर अंकित गोयल (34) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव नटराज होटल के कमरे में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की मां ने बेटे की पत्नी मेघा दुबे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

लव मैरिज के 8 साल बाद टूटा रिश्ता

मृतक अंकित गोयल और मेघा दुबे दोनों ही बैंक ऑफ बड़ौदा की बरेली शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। दोनों की मुलाकात 2016 में बैंक में हुई थी, जिसके बाद 2017 में परिवार की सहमति से मैनपुरी में शादी हुई। शादी के शुरुआती साल ठीक-ठाक बीते, लेकिन 2020 के बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ने लगा। मृतक की मां अनीता गोयल ने बताया कि मेघा का मैनपुरी के एक युवक से अफेयर था, जिससे रिश्तों में दरार आई। इसके बाद मेघा ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया था। पिछले एक साल से दोनों अलग-अलग रह रहे थे।

मृतक की मां ने बताया कि 1 अगस्त की रात को मेघा ने अंकित को कॉल करके तलाक की बात कही और साथ ही शादी में हुए खर्च के 20 लाख रुपये की मांग की। यह सुनकर अंकित और टूट गया। 3 अगस्त की रात वह "काम से बाहर" कहकर घर से निकला और अगले दिन उसका शव होटल में मिला।

हत्या की कोशिश और अफेयर के भी आरोप

परिजनों का कहना है कि मेघा पहले भी अंकित और उसकी मां पर चाकू से हमला कर चुकी है। अंकित ने कई बार सुलह की कोशिश की, लेकिन मेघा ने साथ रहने से इनकार कर दिया। परिवार ने मेघा के खिलाफ नगर कोतवाली में लिखित शिकायत दी है।

पुलिस ने शुरू की जांच, FIR दर्ज की जाएगी

एसपी शंकर प्रसाद ने कहा, "शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतक की मां ने बहू पर मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।"