समाजवादी इत्र कारोबारी के घर से मिले 150 करोड़ रुपये, जीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने मारा छापा
(रणभेरी): कानपुर के इत्र कारोबारी व सपा नेता पीयूष जैन के घर गुरुवार को दोपहर जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की टीम ने फैक्ट्री, ऑफिस, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप पर छापा मारा। यह कार्रवाई कानपुर, कन्नौज, गुजरात, मुंबई स्थित प्रतिष्ठानों पर एक साथ की गई। सपा नेता पीयूष जैन के घर से इनकम टैक्स को 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम मिली है। उन्होंने एक माह पहले समाजवादी नाम से इत्र भी लांच किया था। आनंदपुरी इलाके में पीयूष जैन के घर में बड़े-बड़े कार्टन्स में नोट भरे मिले हैं। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। खास बात यह है कि पीयूष जैन अखिलेश यादव के करीबी हैं। अधिकारियों ने मौके से दस्तावेज और नकदी जब्त की है।
IT सूत्रों ने बताया कि रकम इतनी ज्यादा थी कि देर रात तक 4 मशीनों से 40 करोड़ रुपए गिन पाए। बाकी नोटों की गिनती आज होगी। नोट गिनने के लिए SBI के अधिकारियों को भी बुलाया गया है। उनकी मदद से कैश की गिनती की जा रही है।पीयूष जैन ने समाजवादी पार्टी नाम से इत्र लांच किया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने इसके बारे में बताया था। इसको लेकर वह सुर्खियों में भी रहे हैं।
बुधवार को शिखर पान मसाला के यहां GST और इनकम टैक्स की छापेमारी हुई थी। सूत्रों ने बताया कि इसी दौरान IT टीम को पीयूष जैन और सुपारी कारोबारी केके अग्रवाल के द्वारा टैक्स चोरी की टिप मिली थी। इसके बाद गुरुवार को पीयूष जैन और केके अग्रवाल के यहां IT टीम ने छापेमारी की। अग्रवाल के घर से क्या बरामद हुआ इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।संबित पात्रा ने पीयूष जैन के यहां करोड़ों रुपए मिलने के बाद सपा पर निशाना साधा है। कहा- ये कौन-से समाजवाद की काली कमाई है।