28 जनवरी से 5 फरवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद : ऑनलाइन होगी पढ़ाई, डीएम ने जारी किया आदेश

वाराणसी (रणभेरी): प्रयागराज महाकुम्भ से लौट रहे लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के विद्यालय को 28 जनवरी से 5 फरवरी तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया है। बड़ी कक्षाओं को विद्यालय अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन संचालित कर सकेंगे, साथ ही परिषदीय विद्यालयों में जहां एक तरफ बच्चों की छुट्टी रहेगी। वहीं दूसरी तरफ अध्यापक विद्यालय पहुंचकर अपने अन्य कार्यों को पूरा करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक ने यह आदेश जारी किया है। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि सोमवार से पांच फरवरी तक केवल शिक्षक और कर्मचारी स्कूल आएंगे।