रातभर हुए हंगामे के बाद सदन की कार्रवाई पांचवीं बार स्थगित, हाथापाई-तोड़फोड़ के चलते नहीं हो सका स्थायी समिति का चुनाव

रातभर हुए हंगामे के बाद सदन की कार्रवाई पांचवीं बार स्थगित, हाथापाई-तोड़फोड़ के चलते नहीं हो सका स्थायी समिति का चुनाव

(रणभेरी): दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ। रातभर चले इस ड्रामे के बाद सदन की कार्रवाई पांचवीं बार शुक्रवार तक स्थगित कर दी गई। जैसे ही कार्यवाही शुरू होती है पार्षदों का हंगामा शुरू हो जाता है। सदन में हाथापाई और मारपीट भी हुई।  AAP और BJP पार्षदों ने एक दूसरे पर बोतलें फेंकी। महिला पार्षद भी आपस में भिड़ती रही हैं। बीजेपी और आप नेताओं ने हंगामे के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया। उधर, बीजेपी पार्षदों पर तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए मेयर शैली ओबरॉय ने नुकसान करने वालों से वसूली करने की बात कही। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि बीजेपी मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता ने पोडियम तोड़ा। उन्होंने कहा, इसके लिए उन पर कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली और बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। आप उम्मीदवार शैली ओबरॉय मेयर दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं। शैली ओबरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया है। शैली ओबरॉय को 150 वोट मिले जबकि रेखा गुप्ता को सिर्फ 116 वोट मिले। मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव तो शांतिपूर्ण ढंग से हुआ लेकिन जैसे ही स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शुरू हुआ, दोनों दलों के पार्षदों में विवाद हो गया। स्टैंडिंग कमेटी यानी स्थायी समिति के चुनाव में जबरदस्त हंगामा हुआ। रात भर कभी एक घंटे, कभी आधे घंटे के लिए सदन स्थगित किया जाता रहा है और उसके बाद भी चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। 

 

आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव हुए बगैर सत्र खत्म नहीं होगा। भले सदन लगातार कई दिनों तक चलता रहे। स्टैंडिंग कमेटी भी आप की ही बनेगी। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव पहली बैठक में ही कराने का आदेश दिया है। वहीं, रात करीब एक बजे आप के पार्षद सदन से निकल गए, लेकिन भाजपा के पार्षद बैठकर मेयर का इंतजार करते रहे। दरअसल, मेयर, डिप्टी मेयर के चुनाव में सदस्यों को वोटिंग के दौरान मोबाइल साथ में लेकर जाने की रोक थी। इसका सभी सदस्यों ने पालन भी किया। शांतिपूर्वक ये दोनों चुनाव संपन्न हो गए। इसके बाद मेयर ने एक घंटे के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित करते हुए कहा कि लौटते ही स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शुरू कराएंगी, लेकिन करीब दो घंटे की देरी के बाद मेयर चेयर पर लौटीं। इस दौरान पार्षदों ने सदन में हनुमान चालीसा का पाठ किया और देशभक्ति के गाने भी गाए। सदन में जय श्रीराम, जय बजरंग बली के जयकारे लगाए गए। भाजपा की पार्षद शिखा राय ने निगम सचिव भगवान सिंह से सवाल किया कि मेयर मैडम अपनी चेयर पर लौट रही हैं, वे दो घंटे से गायब हैं। इसके करीब दस मिनट बाद मेयर चेयर पर लौटीं। हंगामे को लेकर शैली ओबरॉय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जब स्थायी समिति का चुनाव कराया जा रहा था तब बीजेपी पार्षदों ने मुझ पर हमला करने की कोशिश की! बीजेपी की गुंडागर्दी की यह हद है कि वे एक महिला मेयर पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।वहीं, सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की मेयर की इस प्रतिक्रिया पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह इस प्रकरण को लेकर हैरान हैं।