होली के लिए चलेंगी 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
वाराणसी (रणभेरी): होली पर्व के मद्देनजर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न स्टेशनों के लिए 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेल यात्रियों को होली से पहले स्पेशल ट्रेनों का तोहफा देकर उनकी यात्रा का सुखद और आरामदायक बनाने का काम किया जा रहा है। अन्य प्रदेशों में काम करने वाले लोग पर्व पर अपने घर आते हैं। इस वजह से ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अनार्कुलम से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए रवाना होंगी। 04048 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 12, 16 व 19 को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 04047 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 13, 17 व 20 को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं 04060 आनंद विहार-जयनगर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11, 15, 18 व 22 को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.50 बजे जयनगर पहुंचेगी। 04059 जयनगर-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 12, 16, 19 व 23 को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 04064 आनंदविहार-जोगबनी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 12 व 19 को आनंद विहार से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी। 04063 जोगबनी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 14 व 21 को जोगबनी से 01.20 बजे खुलकर अगले दिन 11.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 04070 आनंद विहार-सीतामढ़ी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 12, 15 व 19 को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। 04069 सीतामढ़ी-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 13, 16 एवं 20 को सीतामढ़ी से 00.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
इनका भी होगा परिचालन
04068 नई दिल्ली-दरभंगा आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 10, 14, 17 व 21 को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 04067 दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11, 15, 18 व 22 को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 04412 आनंद विहार-सहरसा विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 10, 14, 17 व 21 को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। 04411 सहरसा-आनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11, 15, 18 व 22 को सहरसा से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 03133 कोलकाता-रक्सौल होली स्पेशल एक्सप्रेस 15 को कोलकाता से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 13.35 बजे रक्सौल पहुंचेगी। 03134 रक्सौल-कोलकाता होली स्पेशल एक्सप्रेस 16 को रक्सौल से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
06522 एणार्कुलम-बरौनी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 11, 18, 25 मार्च एवं एक अप्रैल को एणार्कुलम से 23.30 बजे खुलकर रविवार को 23.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। 06521 बरौनी-एणार्कुलम सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 15, 22, 29 मार्च तथा 5 अप्रैल को बरौनी से 16.30 बजे खुलकर गुरूवार को 14.30 बजे एणार्कुलम पहुंचेगी। 09061 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी स्पेशल ट्रेन 15 को बांद्रा टर्मिनल से 11.00 बजे खुलकर गुरूवार को 06.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। 09062 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल 17 को बरौनी से 22.30 बजे खुलकर शनिवार को 17.50 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी।04066 दिल्ली-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 15, 16, 20 व 21 को दिल्ली से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। 04065 पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 14, 15, 19 व 20 को पटना से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन 10.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
ये ट्रेनें भी भरेंगी फरार्टा
04076 अमृतसर-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 13, 14, 18 एवं 19 मार्च, 2022 को अमृतसर से 14.50 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। 04075 पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 16, 17, 21 एवं 22 को पटना से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी। 04062 दिल्ली-बरौनी आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 18 को दिल्ली से 8.40 बजे खुलकर अगले दिन 3.30 बजे बरौनी पहुंचेगी।
04061 बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 19 को बरौनी से 4.45 बजे खुलकर उसी दिन 23.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी 04078 अमृतसर-बनमनखी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 09, 13, 17 व 21 को अमृतसर से 06.35 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। 04077 बनमनखी-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11, 15, 19 व 23 को बनमनखी से 6.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।