मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन, शिकायतें सुनीं, दिए कार्रवाई के निर्देश

(रणभेरी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में जनता दर्शन किया। प्रदेशभर से आए 50 से अधिक पीड़ितों ने अपनी शिकायतें सीएम के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री ने हर मामले को गंभीरता से सुना और संबंधित अफसरों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
राशन कार्ड न होने पर महिला की गुहार
सहारनपुर से आई एक महिला ने शिकायत की कि राशन कार्ड न होने पर राशन डीलर उसके साथ अभद्रता करता है। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि “जनसेवक आमजन से शालीन व्यवहार करें, किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा।”
जमीन विवाद सबसे ज्यादा मामले
जनता दर्शन में सबसे अधिक शिकायतें जमीन से जुड़े मामलों की रहीं। प्रयागराज से आए सीआरपीएफ के जवान ने भूमि विवाद की समस्या रखी। वहीं शामली से आई महिला ने बताया कि उनके पति असम में तैनात हैं, लेकिन प्रयागराज में खरीदी गई जमीन पर कब्जा लेने में दिक्कत हो रही है। सीएम ने दोनों मामलों में स्थानीय प्रशासन को शीघ्र समाधान का निर्देश दिया।
जरूरतमंद मरीज को मिलेगी आर्थिक सहायता
इलाहाबाद की मंजू देवी त्रिपाठी ने इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि “सरकार हर जरूरतमंद मरीज को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी। आप अस्पताल से एस्टिमेट बनवाकर भेजें, इलाज में धन की चिंता सरकार करेगी।”
दिव्यांग को मिला इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक
गाजीपुर से आए दिव्यांग उधम यादव ने पेंशन, आयुष्मान कार्ड, हैंडपंप और आवास की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने अफसरों को तत्काल समाधान का आदेश दिया और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक भी प्रदान की।
बच्चों से की बातचीत, बांटी चॉकलेट
जनता दर्शन में पहुंचे बच्चों को मुख्यमंत्री ने दुलारा, उनसे पढ़ाई की जानकारी ली और चॉकलेट-टॉफी दीं। सीएम योगी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पढ़-लिखकर उज्ज्वल भविष्य बनाएं। जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है और समस्याओं का त्वरित समाधान ही प्राथमिकता है।