Varanasi : सिर पर गुलाबी पगड़ी बांध बाराती बने दिखे अभिषेक बच्चन

Varanasi : सिर पर गुलाबी पगड़ी बांध बाराती बने दिखे अभिषेक बच्चन

वाराणसी (रणभेरी):  बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन मंगलवार की रात बाबतपुर में एक शादी समारोह में शामिल हुए। वाराणसी के समीप बाबाबतपुर में स्थित एक रिसोर्ट तक बारातियों के साथ जनवासा से द्वारपूजा तक वह बारातियों के साथ कभी पैदल चले तो कभी नाचते हुए। शादी में दूल्हे से ज्यादा लोगों की निगाहें बाराती बने अभिषेक बच्चन पर थी। 

बताते चलें कि अभिषेक बच्चन मंगलवार को अपनी कंपनी के कर्मचारी के बेटे और फर्नीचर एंड फर्निशिंग व्यापार मंडल के महामंत्री रमेश यादव की भतीजी की शादी में शरीक होने के लिए भदोही आए थे। वहां से बारात बाबतपुर के एक रिसोर्ट में आई थी। यहां पर जयमाल के दौरान अभिषेक बच्चन ने वर-कन्या को आशीर्वाद भी दिया। इसके बाद शादी के व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया। प्रशंसकों ने उनके साथ जमकर सेल्फी भी ली। इसके बाद रात्रि में होटल ताज में विश्राम करने के बाद बुधवार की सुबह की फ्लाइट से वह मुंबई के लिए रवाना हो गए।