वाराणसी में दो शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार, 17.7 किलो गांजा बरामद
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी पुलिस ने ऑपरेशन ‘चक्रव्यूह’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों तस्करों को बीती रात NER पार्किंग के पास से स्विफ्ट डिजायर कार सहित पकड़ा गया। तलाशी में उनकी कार से 17 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान आजमगढ़ निवासी सूर्यभान मौर्या और वाराणसी के बड़ागांव निवासी आनंद वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार सूर्यभान लंबे समय से गांजा तस्करी में सक्रिय है और पूर्व में तीन कुंतल गांजा के साथ पकड़े जाने पर उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं आनंद वर्मा ग्रेजुएशन के बाद इस धंधे में उतर गया और इसी पैसे से उसने पोस्ट ग्रेजुएशन भी पूरा किया। पुलिस के अनुसार आनंद अब बड़े तस्करों से डीलिंग भी करने लगा था।
पंचर कार देखकर पुलिस को हुआ शक
एसीपी चेतगंज डॉ. इशांत सोनी ने बताया कि पुलिस टीम रात में सिगरा क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान NER पार्किंग के पास एक पंचर कार से दो युवक उतरकर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर दोनों को हिरासत में लिया। जांच में कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि गांजा बिहार के मोहनिया इलाके से लिया गया था और इसे वाराणसी में सप्लाई किया जाना था। पुलिस कार मालिक की तलाश कर रही है, क्योंकि वाहन का नंबर वाराणसी का है।
एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया
सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा B/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इनके तार किस बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं और गांजे की खेप कहां-कहां सप्लाई की जानी थी।
पुलिस का अभियान जारी
एसीपी ने बताया कि वाराणसी में नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। ऐसे तस्करों पर कड़ी निगरानी रखकर कार्रवाई की जा रही है, ताकि शहर में नशे की आपूर्ति पूरी तरह रोकी जा सके।











