दिल्ली में आप नहीं 'पाप' की सरकार है- बीजेपी
(रणभेरी): दिल्ली विधानसभा के सोमवार को बुलाए विशेष सत्र में भाजपा विधायकों की सदन में नारेबाजी के विरोध में आप विधायकों ने जवाबी नारेबाजी की।बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटियाने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली में आप नहीं 'पाप' की सरकार है। गौरव भाटिया ने कहा कि दिल्ली सरकार बच्चों के भविष्ट के साथ खेल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने टॉयलेट को क्लासरूम बता दिया। गौरव भाटिया ने कहा, 'हम आपके सामने पहले बड़ी प्रमुखता से दिल्ली सरकार का आबकारी घोटाला सामने रखते आए हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट दिया था, वो तीन महीने से जेल में हैं और अभी तक मंत्री पद से हटाए नहीं गए हैं.'
गौरव भाटिया ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'केजरीवाल सरकार ने 500 स्कूल बनवाने का वादा किया था वह स्कूल तो नहीं बने. स्कूलों में 2400 कमरों की जरूरत थी, लेकिन उसको बढ़ाकर 7180 किया गया और लागत को बढ़ाया गया, जिससे की मुनाफाखोरी की जा सके.' उन्होंने आगे कहा, 'एक अनुमान के मुताबिक 326 करोड़ रुपये से लागत बढ़ाई गई, जो टेंडर की कीमत से 53% ज्यादा है और 4027 क्लास रूम ही बनें. क्या ये काला धन केजरीवाल की तिजोरी में आया?'
इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा विधायकों के रवैए की कड़ी निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक चर्चा करना नहीं चाहते, वह केवल हंगामा करने की नियत से सदन में आते हैं। इसी कारण उन्हें सदन से बाहर निकाला गया। मुख्यमंत्री ने कहा आज देश में महंगाई अपनी चरम पर है, लोगों के घरों में खाना बनाना मुश्किल हो गया है। केंद्र सरकार ने हर मामले में टैक्स लगा दिया है। इतना टैक्स कभी भी नहीं लगा था। देश आजाद होने के बाद कभी भी दूध, दही, अनाज, दाल, चावल, चीनी पर टैक्स नहीं लगा था। अंग्रेजों ने भी कभी यह टैक्स नहीं लगाए। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक ईमानदार हैं इसलिए एक भी विधायक नहीं बिका और भाजपा का ऑपरेशन लोटस दिल्ली में फेल हो गया। जनता को विश्वास दिलाने और उसे बताने के लिए कि हमारा एक भी विधायक नहीं बिका और भाजपा खरीदने में कामयाब नहीं हो सकी इसी कारण हम विश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं। उन्होंने कई राज्यों की सरकार गिरा दी, ये सरकारें कैसे गिरी यह एक रोचक तथ्य है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि झारखंड की सरकार गिराई जाएगी, इस कार्य में केंद्र सरकार जुटी हुई है और वह सरकार गिराने के लिए डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाकर पैसे का इंतजाम करेगी।