लखनऊ में सपा ऑफिस के बाहर युवक ने आत्मदाह की कोशिश, 80% झुलसा, बोला- सपा नेता का भाई मकान हड़पना चाहता है

(रणभेरी): बुधवार दोपहर करीब 3 बजे सपा कार्यालय के बाहर अलीगढ़ निवासी योगेंद्र उर्फ बॉबी (48) ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की। युवक पेट्रोल की बोतल लेकर आया था और सपा दफ्तर के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। अचानक लगी आग से वहां भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कंबल डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक योगेंद्र करीब 80% तक झुलस चुका था। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में ई-रिक्शा से युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, योगेंद्र का लगभग पूरा शरीर जल चुका है और जरूरत पड़ने पर उसे KGMU रेफर किया जा सकता है।
सपा विधायक के भाई पर लगाए गंभीर आरोप
झुलसे युवक ने अस्पताल में बताया कि सपा विधायक शमीम अहमद के भाई और उनके साथियों ने उसके 6 लाख रुपये हड़प लिए और उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। साथ ही बहन की छेड़खानी का मामला दबाने के लिए भी पुलिस पर पैसे लेने का आरोप लगाया। योगेंद्र का कहना है कि वह 2020 से लगातार अधिकारियों और मुख्यमंत्री दरबार तक प्रार्थनापत्र दे रहा है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।
युवक का आरोप – "पुलिस मांग रही है रिश्वत"
योगेंद्र ने पत्र में लिखा कि दबंगों ने कई बार उसे धमकाया और उसकी बहन नूरबानो के साथ अश्लील हरकत की। शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टा पुलिस 2 लाख रुपये रिश्वत मांग रही है। युवक का कहना है कि वह भूखा-प्यासा लखनऊ भटक रहा है और न्याय की उम्मीद में आत्मदाह करने को मजबूर हुआ।
अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “निर्मम भाजपा सरकार से हताश होकर एक युवा ने आत्मदाह जैसा कदम उठाया है। सरकार घायल युवक का बेहतर इलाज सुनिश्चित करे और उसे न्याय दिलाए। नाइंसाफी और निराशा ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुकी है।”
पुलिस का बयान
डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि युवक के पास से जो तहरीर मिली है, उसमें पैसों के लेन-देन का जिक्र है। छेड़छाड़ से संबंधित आरोप उसमें दर्ज नहीं हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।