सीतापुर में दरोगा की पिटाई से युवक की मौत, सड़क जाम कर ग्रामीणों का प्रदर्शन

सीतापुर में दरोगा की पिटाई से युवक की मौत, सड़क जाम कर ग्रामीणों का प्रदर्शन

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के सिधौली थाना क्षेत्र के जसवंतपुर गांव में दरोगा की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सत्यपाल (26) पुत्र सोहबरन सिंह के रूप में हुई है। घटना मंगलवार देर रात की है, जब सत्यपाल अपनी दुकान के बाहर सो रहे थे। रात्रि गश्त के दौरान दरोगा मणिकांत श्रीवास्तव ने उन्हें चोर समझकर बेरहमी से पीटा। गंभीर चोट लगने पर वह बेहोश हो गए। परिजन उन्हें सीएचसी ले गए, जहां बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई।

मौत से पहले सत्यपाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दरोगा पर पिटाई का आरोप लगाते हुए कह रहा है, “मेरा कोई कसूर नहीं है, दरोगा ने मुझे मारा है।”

घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार सुबह महमूदाबाद-सिधौली मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम लगाया। दोनों तरफ एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना पर एसपी अंकुर अग्रवाल, एडिशनल एसपी उत्तरी आलोक सिंह और सीओ सिधौली मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।

परिजनों के अनुसार, बिना किसी पूछताछ के दरोगा ने सत्यपाल को पीटा और 7 फीट नीचे फेंक दिया। वहीं, पुलिस की ओर से कहा गया कि मामले में गैर इरादतन हत्या (BNS की धारा 105) के तहत दरोगा मणिकांत और साथ आए पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस धारा में आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है।

इस दौरान एक और वीडियो सामने आया, जिसमें घायल सत्यपाल दरोगा की ओर इशारा करते हुए कहता है, “इन्हीं साहब ने मारा है, मेरी गर्दन टूट गई है।” वीडियो में दरोगा हंसता हुआ दिखाई देता है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।