इंस्टाग्राम लाइव पर युवक ने जहर खाकर दी जान देने की कोशिश, परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, समाज से तंग आकर उठाया कदम

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर जहर पी लिया। युवक की पहचान सुमित के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक ने अपने प्रेम संबंध की वजह से माता-पिता की बदनामी के डर से आत्महत्या करने की कोशिश की।
सुमित ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कहा, “मैंने काजल नाम की लड़की से अपनी मर्जी से शादी की है, लेकिन समाज हमें जीने नहीं दे रहा है। लोग हमें बदनाम कर रहे हैं।” लाइव वीडियो में सुमित भावुक होता दिखा और उसने कहा, “ये वीडियो मेरे मम्मी-पापा के लिए है। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से उनका नाम खराब हो। मेरी मौत के लिए मम्मी-पापा को दोषी न ठहराया जाए।”
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सुमित और काजल ने कुछ समय पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन आस-पड़ोस और रिश्तेदारों से उन्हें ताने मिल रहे थे। परिजनों ने युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।
3 मिनट 40 सेकेंड के वीडियो में सुमित ने अपने माता-पिता से कहा- ये वीडियो मेरे मम्मी-पापा के लिए है, जो समाज की हर बात सुनते हैं। उन्हें इस बात की चिंता रहती है कि लोग क्या कहेंगे। मैं थूकता हूं ऐसी इज्जत पर जो किसी की जान से बढ़कर हो। अगर एक लड़की से सच्चा प्यार करना गलत है, तो राधा-कृष्ण भी गलत हैं।
इस समाज को वो लड़के ठीक लगते हैं जो दस जगह मुंह मारकर फिर मां-बाप की मर्जी से शादी करते हैं। लेकिन अगर मैं किसी एक लड़की से शादी करना चाहता हूं, बात करना चाहता हूं, तो ये समाज हमें जीने नहीं देता। ऐसी सोच ने मुझे मरने के लिए मजबूर कर दिया है। सुमित ने वीडियो में अपने माता-पिता से कहा- आप खुश रहना। छोटे भाई से ऐसा मत करना जैसा मेरे साथ हुआ। उसके मन की सुनना, समाज की नहीं।
वीडियो में सुमित ने एक पुराने घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा- मैं एक बार पकड़ा गया था और झूठा इल्जाम लगाया गया कि मैं काजल को घुमा रहा था। मैं अपनी मां और काजल की कसम खाकर कहता हूं कि उस दिन मैंने न उसे छुआ था, न घुमाया था। सुमित ने दो युवकों मोहित और रामजी पर आरोप लगाया कि उन्होंने काजल से दोस्ती की कोशिश की थी, लेकिन जब काजल ने उनसे साफ कह दिया कि वह सिर्फ सुमित से बात करेगी, तो दोनों ने बदले में झूठ फैलाकर बदनाम कर दिया।
वीडियो के अंत में सुमित ने कहा- अब मैं मरने जा रहा हूं। मैंने काजल से शादी कर ली है। मेरे फोन में जो वीडियो हैं, कोई डिलीट न करे। काजल, तुम्हें मेरी कसम है- मेरी तरह खुदकुशी की कोशिश मत करना। उसने सरकार से अपील की मेरे कीमती अंग निकाल लेना और उसका पैसा मेरे घरवालों को दे देना। यह कहते हुए सुमित ने जहरीला पदार्थ पी लिया। जैसे ही वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ, परिजनों को घटना की जानकारी मिली। उन्होंने तत्काल सुमित को तलाश कर महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।