अखिलेश के 'गर्व से कहो हम शूद्र है' पर सियासत हुई तेज

अखिलेश के 'गर्व से कहो हम शूद्र है' पर सियासत हुई तेज

(रणभेरी): समाजवादी पार्टी के एमएलसी और राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर दिए विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के शू्द्र राग पर उत्तर प्रदेश में सियासत तेज होती जा रही है। अखिलेश के शुद्र वाले बयान पर वार-पलटवार के बीच लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर होर्डिंग लगाई है जिस पर लिखा है कि गर्व से कहो हम शूद्र हैं। डॉ. शूद्र उत्तम प्रकाश सिंह पटेल, राष्ट्रीय महासचिव, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रीय महासभा मुम्बई। उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर विरोध की राजनीति गरमाने लगी है। रविवार की देर शाम करहल पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि वह सदन में सीएम योगी से पूछेंगे कि वे शूद्र हैं या नहीं। कहा कि वे या सपा श्रीराम और श्रीरामचरित मानस के खिलाफ नहीं है। लेकिन, श्रीरामचरित मानस में जो लिखा है उसे नकारा नहीं जा सकता है।