वाराणसी में डिवाइडर से टक्कर के बाद नदी में गिरने से युवक की मौत, स्थानीय लोगों ने किया विरोध, NDRF की टीम ने शव को निकाला बाहर

 वाराणसी में डिवाइडर से टक्कर के बाद नदी में गिरने से युवक की मौत, स्थानीय लोगों ने किया विरोध, NDRF की टीम ने शव को निकाला बाहर

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। त कोनिया घाट पुल पर  एक तेज रफ्तार बाइक सवार दो छात्र पुल की रेलिंग से टकरा गए। हादसे में बाइक चला रहा छात्र पुल से नीचे वरुणा नदी में गिर गया, जबकि पीछे बैठा साथी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।  हादसा उस समय हुआ, जब नोमान(18) अपने दोस्त अनुराग के साथ बाइक से कोनिया से सलारपुर की ओर जा रहा था। पुल पर मोड़ के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गई। जिससे नोमान बाइक से सीधे वरुणा नदी में जा गिरा।

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक की तलाश शुरू कर दी गई। चूंकि वरुणा नदी की गहराई और बहाव के कारण तत्काल बचाव कार्य संभव नहीं था। पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी। लेकिन घटना के काफी समय बाद भी एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। एनडीआरएफ की देर से प्रतिक्रिया और प्रशासन की लापरवाही के विरोध में घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने सड़क पर विरोध शुरू कर दिए। लोगों का कहना था कि अगर समय रहते बचाव कार्य शुरू हो जाता, तो युवक को बचाया जा सकता था।

नोमान के साथ बाइक चला रहे अनुराग को हल्की चोटें आई हैं और वह सुरक्षित है। पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है। अनुराग ने बताया कि मोड़ पर अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा और डिवाइडर से टकराने के बाद नोमान उछलकर पुल के नीचे नदी में जा गिरा। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना पर खेद व्यक्त किया है और बताया कि एनडीआरएफ टीम को तत्काल बुलाया गया था। NDRF ने 1 घंटे के अंदर युवक को खोज निकाला। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कारवाई की जा रही। प्रशासन द्वारा यह भी व्यवस्था की जा रहा जिससे आगे चलकर कोई घटना न हो सके।