सारनाथ में तेज रफ्तार चार पहिया वाहन के टक्कर से महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा-चक्काजाम

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के सारनाथ सथवा गांव में बुधवार देर रात सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।सड़क पर जाम लगाकर पुलिस पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाया। वहीं प्रशासन से मुआवजा की मांग की। हादसे के बाद रात नौ बजे शुरू हुआ चक्काजाम दो घंटे तक जारी रहा।सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तीन घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। ग्रामीण उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। एसीपी सारनाथ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेटी की तहरीर पर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
सारनाथ के सथवा गांव निवासी तीजा देवी को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बुधवार देर रात टक्कर मारी दी और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गए और मुआवजे को लेकर चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि वाहन सहित चालक को अरेस्ट किया जाए। फिलहाल सारनाथ पुलिस ने चालक को वाहन सहित अरेस्ट कर लिया है। जानकारी के अनुसार सथवा गांव की ही रहने वाली गूंजा देवी (45) रात करीब आठ बजे बगीचे से घर को लौट रही थी। रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीजा थोड़ी दूर जाकर गिरी. ग्रामीणों के अनुसार उनकी मौके पर ही मौत हो गई. तीजा के पति हरिनाथ की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. उनकी दो बेटे और दो बेटियां कुल चार बच्चे है। तेज आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे और घटना से आक्रोशित हो गए। घटना की सूचना मिलते मौके पर सारनाथ पुलिस पहुंची लेकिन तब तक ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीण परिजनों को उचित मुआवजा और वाहन सहित चालक के गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। वहीं, समय से एम्बुलेंस न पहुंचने से भी उनकी नाराजगी थी। घटनास्थल पर ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीण उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। एसीपी सारनाथ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेटी की तहरीर पर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मृतक तीजा देवी के पति हरिनारायण राजभर की पहले ही मौत हो चुकी है। उनके चार बच्चे हैं, इसमें दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बेटे राजन भारद्वाज ने बताया कि वाहन बहुत तेज गति में था और नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ। देर रात एसीपी कैंट अतुल अंजान त्रिपाठी के समझाने पर ग्रामीण माने और शव पुलिस के सुपुर्द किया।