बिग बॉस 19 के सेट पर बड़ा हादसा टला, गैस लीक से मचा हड़कंप

(रणभेरी): टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के सेट पर गैस लीक की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड के बाद हुआ।
सूत्रों के अनुसार, किसी कंटेस्टेंट ने बिग बॉस हाउस के किचन में गैस स्टोव ऑन करके छोड़ दिया था। रातभर गैस चलती रही, जिससे पूरे घर में गैस भर गई। हालांकि समय रहते स्थिति संभाल ली गई और बड़ा हादसा टल गया। राहत की बात यह है कि सभी सदस्य सुरक्षित हैं। इस घटना के बाद घर के मौजूदा कैप्टन बसीर अली काफी नाराज़ हो गए और उन्होंने कंटेस्टेंट्स को लापरवाही के लिए जमकर फटकार लगाई।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब बिग बॉस सेट पर इस तरह की घटना हुई हो। बिग बॉस 15 के दौरान भी कंटेस्टेंट से खाना बनाते समय आग लग गई थी। इतना ही नहीं, उस सीजन के खत्म होने के बाद सेट पर भीषण आग लगी थी, जिसे बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां तक बुलानी पड़ी थीं।
सलमान खान की प्रतिक्रिया पर सबकी नज़र
फिलहाल दर्शकों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वीकेंड का वार में सलमान खान इस गंभीर लापरवाही पर क्या कदम उठाते हैं। माना जा रहा है कि गलती करने वाले कंटेस्टेंट को बिग बॉस की तरफ से दंड भी दिया जा सकता है।
इस हफ्ते भी नहीं हुआ एविक्शन
बिग बॉस 19 को शुरू हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं, लेकिन इस बार भी घर से कोई सदस्य बाहर नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते सबसे कम वोट कुनिका सदानंद को मिले थे। हालांकि उन्होंने एक स्पेशल पावर का इस्तेमाल कर खुद को एविक्शन से बचा लिया।