ख़राब मौसम की वजह से बैलून फेस्टिवल पर लगा ब्रेक
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बैलून फेस्टिवल के रोमांच में गुरुवार को ब्रेक लग गया। सुरक्षा कारणों से आज सुबह कि राइड कैंसिल रहे दी गयी। काशिवासी दो दिन से जिन गुब्बारों को देख सुखद अनूभूती कर रहे थे उन्हे ना देख आज उनमे भी मायूसी दिखी। खराब मौसम की वजह से आज एक भी बैलून नहीं उड़ सका। उक्त जानकारी देते हुए टूरिज्म डायरेक्टर ने बताया कि वाराणसी में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल 17 जनवरी से 20 जनवरी तक सुबह और शाम होना है, लेकिन आज मौसम खराब हो जाने के कारण सुबह होने वाला बैलून फेस्टिवल सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया है।
बता दें कि पिछले दों दिनों से काशी में आसमानों पर रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ान भरते दिखाई दे रहे थे, लोगों में इसे देखने को लेकर बड़ा उत्साह भी देखने को मिल रहा। बच्चे-बड़े सभी के सभी अपने छतों-मैदान जहां से बैलून दिखे इसे निहारने के लिए आतुर दिखाई दे रहे, लेकिन आज घने कोहरे के चलते हॅाट एयर बैलून नहीं उड़ाएं गए।