25 हजार का इनामी एनकाउंटर में गिरफ्तार, बुजुर्ग की हत्या कर भाग रहा था मुंबई
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी हत्यारे तेज बहादुर पटेल उर्फ तेजा को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया। तेजा ने 26 जनवरी 2025 को पुआरीकला गांव में एक बुजुर्ग की सिर कूंचकर हत्या की थी। हत्या के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर इनाम घोषित कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि तेजा बीरापट्टी रेलवे स्टेशन से मुंबई भागने की फिराक में है। इस पर बड़ागांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही तेजा ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायर किया, जिसमें तेजा के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा।
सिर कूंचकर की थी हत्या
डीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि तेजा का नाम थाना बड़ागांव में दर्ज मुकदमा संख्या 3/25 धारा 103(1) बीएनएस की विवेचना में सामने आया था। 26 जनवरी को हुई इस हत्या के बाद पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन तेजा फरार था। 26 अक्टूबर 2025 को सर्विलांस टीम ने उसके मोबाइल की लोकेशन बीरापट्टी स्टेशन के पास ट्रेस की। इसी आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की और एनकाउंटर के बाद उसे दबोच लिया।
गैंग का सरगना निकला तेजा
पूछताछ में तेजा ने कबूला कि वह एक गैंग चला रहा है, जो सुपारी लेकर हत्याएं करता है। पुलिस को उसके गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश है। डीसीपी ने बताया कि तेजा पर उत्तर प्रदेश और बिहार के कई थानों में हत्या, लूट, चोरी और मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।











