जौनपुर में सनसनीखेज वारदात: सोते समय युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, 50 प्रतिशत तक झुलसा
(रणभेरी): जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव में रविवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। रात करीब ढाई बजे टिनशेड के नीचे चारपाई पर सो रहे युवक पर अज्ञात लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। अचानक लपटों में घिरा युवक चीखने लगा तो परिवारजन नींद से जागे और किसी तरह आग बुझाई।
परिजन घायल को तुरंत नौपेड़वा सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना में युवक के शरीर का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है। आग की चपेट में आने से चारपाई और बिस्तर भी पूरी तरह जलकर राख हो गए।
बताया गया कि झुलसा युवक विनोद यादव (30) बेलापार गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव का पुत्र है। विनोद वाहन चलाकर परिवार का गुजारा करता है। उसके पिता फालिज से पीड़ित हैं, जबकि पत्नी की मौत करीब तीन वर्ष पूर्व हो चुकी है।
रात में विनोद अपने छोटे बेटे के साथ घर के पास नहर किनारे बने टिनशेड के नीचे सोया था। उसने बताया कि करीब दो बजे बेटे को घर के भीतर सुलाकर वह फिर अपने बिस्तर पर आ गया। तभी अचानक किसी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग पेट्रोल या किसी ज्वलनशील पदार्थ से लगाई गई प्रतीत हो रही है, हालांकि बीड़ी या सिगरेट से आग लगने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।











