वाराणसी में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, जॉब के नाम पर युवाओं से ठगी

वाराणसी में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, जॉब के नाम पर युवाओं से ठगी

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के आशापुर चौकी क्षेत्र स्थित गणपत नगर कॉलोनी में पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। यहां बिहार, गोरखपुर, बलिया और अन्य जिलों से आए 50 से अधिक युवाओं को जॉब दिलाने का झांसा देकर कॉल सेंटर में काम कराया जा रहा था।

पुलिस को पोर्टल ‘प्रतिबिंब’ के माध्यम से इस कॉल सेंटर की शिकायत मिली थी। इसके बाद साइबर थाने की टीम, एसीपी और लोकल पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। मौके से दर्जनों युवक-युवतियां काम करते मिले, लेकिन मुख्य संचालक रवि और रविंद्र मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कुछ मैनेजरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर चल रहा था फ्रॉड

डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि कॉल सेंटर RR मार्केटिंग के नाम से चलाया जा रहा था। यहां से युवाओं को कॉल कर जॉब ऑफर किए जाते थे। लेकिन जॉइनिंग से पहले उनसे पैसे लेकर “किट” खरीदवाई जाती थी।

10 से 50 हजार रुपए तक की 'किट'

एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना के अनुसार, जॉब के नाम पर युवाओं से पहले 2800 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाता था। इसके बाद उन्हें 10 से 50 हजार रुपए की किट खरीदने के लिए कहा जाता था। किट में शर्ट, पैंट और बेल्ट शामिल थे। साथ ही तीन दिन की ट्रेनिंग दी जाती थी और कहा जाता था कि नए लोगों को जोड़ने पर इंसेंटिव मिलेगा।

सैलरी नहीं, इंसेंटिव पर काम

कॉल सेंटर में काम कर रहे युवाओं को किसी प्रकार की निश्चित सैलरी नहीं दी जाती थी। केवल नए व्यक्ति को जोड़ने पर उन्हें इंसेंटिव मिलता था। काम छोड़ने या मना करने पर उनका सामान रोक लिया जाता था।

मुकदमा दर्ज की तैयारी

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी रवि और रविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दोनों की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है। वहीं, पूछताछ में यह भी सामने आया है कि कॉल सेंटर में काम कर रहे अधिकांश युवा वाराणसी के बाहर के जिलों के हैं।