सोनभद्र में हैवानियत: ऑटो चालक के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर; दारू पार्टी बनी खौफ की रात

  सोनभद्र में हैवानियत: ऑटो चालक के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर; दारू पार्टी बनी खौफ की रात

(रणभेरी):  रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर एक युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, चुर्क गांव निवासी 28 वर्षीय युवक ऑटो चलाकर परिवार का गुजारा करता है। बताया जा रहा है कि बीती रात वह एक अन्य युवक के साथ चुर्क गांव से पहले पुलिया की ओर पार्टी करने गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि किसी ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें युवक का प्राइवेट पार्ट बुरी तरह जख्मी हो गया।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर चुर्क चौकी और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

कोतवाल माधव सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। घायल युवक का इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में विवाद की बात सामने आ रही है, लेकिन घटना कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।