शादीशुदा प्रेमिका के प्यार में पागल प्रेमी ने देवर को किया किडनैप, फोन कर कहा- बहू दो बेटा लो
(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के जिले ललितपुर में एक प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल एक गांव निवासी विवाहित प्रेमिका को पाने के लिए प्रेमी ने अपने ही ममेरे भाई (प्रेमिका के देवर) का अपहरण कर लिया और उसके परिजनों को फोन करके प्रेमिका को देकर युवक को ले जाने की धमकी दी।दो युवक एक ही लड़की से प्यार करते थे और दोनों आपस में ममेरे-फुफेरे भाई हैं। कुछ दिनों पहले युवती की शादी एक युवक (ममेरे भाई) से हो गई। इस बात से फुफेरा भाई नाराज हो गया और अपने मामा के छोटे लड़के को अगवा कर लिया। युवक ने फिरौती में घरवालों को फोन करके कहा कि जब तक तुम इसकी भाभी को मेरे पास नहीं भेज देते तब तक मैं इसे नहीं छोडूंगा इसलिए बहू दो बेटा लो।
जानकारी मिलने पर थाना बार पुलिस ने ललितपुर के राजघाट रोड से दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर अपहृत युवक को बरामद कर लिया। मुख्य अपहरणकर्ता फरार हो गया। थाना बार क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि दो दिन पहले सात नवंबर को दिन में करीब ग्यारह बजे उसका छोटा बेटा (20) अपने घर के दरवाजे पर बैठा था, तभी उसकी बहन का बेटा ग्राम मनगुवां निवासी गोलू कौशिक उसके बेटे को अपने साथ लेकर चला गया। इसके बाद गोलू ने उसे फोन करके कहा कि जिस लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था उससे उनके बड़े बेटे की शादी हो गई है। जब तक वह अपनी बहू (प्रेमिका) को उसे नहीं देगा तब तक वह उसके छोटे बेटे को नहीं छोड़ेगा। थाना बार पुलिस ने उक्त मामले में अपहरण की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर टीमें गठित कर अपहृत युवक को बरामद करने के लिए खोजबीन शुरू की। इसी दौरान उक्त प्रेमी विवाहिता के देवर को मध्य प्रदेश के चंदेरी क्षेत्र में ले गया और अपने दो साथियों के साथ उसे जंगल में ले जाकर अपहृत को धमकाकर प्रेमिका को बुलाने के लिए मोबाइल से फोन करवाया। मंगलवार दोपहर में थाना बार पुलिस भी अपहरणकर्ता की लोकेशन मिलने पर अपहृत युवक के परिजनों को लेकर मध्य प्रदेश की चंदेरी की ओर रवाना हो गई। जैसे ही पुलिस उनके नजदीक पहुंची तो मुख्य अपहरणकर्ता गोलू कौशिक मौके से फरार हो गया, जबकि दो अन्य अपहरणकर्ता कुमार पाडनी पुत्र राम नरेश और विकास पुरोहित पुत्र आदित्य नारायण ग्राम मनगुवा प्रेमिका के देवर को लेकर बोलेरो से ललितपुर की ओर भागने लगे। थाना बार पुलिस भी उनके पीछे लग गई। राजघाट रोड स्थित मन्नू पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी करके उक्त बोलेरो गाड़ी को बीच सड़क पर रोक लिया और दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर अपहृत युवक को बरामद कर लिया।एक युवती से दो लड़के प्रेम करते थे, जिसमें युवती ने बार क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़के से शादी कर ली। इस पर दूसरे प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका के देवर का अपहरण कर लिया था। इस मामले में मुख्य अपहरणकर्ता गोलू कौशिक फरार चल रहा है, जबकि उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।