बीएचयू में खूब उड़ा अबीर-गुलाल

बीएचयू में खूब उड़ा अबीर-गुलाल

वाराणसी(रणभेरी सं.)। होली का खुमार अब विश्वविद्यालयों के कैंपस में भी नजर आने लगा है। सोमवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने जमकर होली खेली। पूरा परिसर रंग-बिरंगे रंगों से सराबोर और हर चेहरा गुलाल से नजर आ रहा था। छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। छात्रों ने इस दौरान जमकर मस्ती की और खूब गुलाल उड़ाए। विश्वविद्यालय में घर जाने से पहले दृश्य कला संकाय, कला संकाय, मानविकी संकाय और उसके साथ विभिन्न हॉस्टलों में होली खेलते छात्र-छात्राओं का समूह दिखाई दे रहा हैं। इस दौरान छात्र फिल्मी गानों पर खूब जमकर थिरकते नजर आए। होली खेल रहे छात्रों ने कहा कि आज हम लोग होली खेल रहे हैं और एक दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं। बहुत ही अच्छा लग रहा है। हम लोग पूरे 1 साल तक आज के दिन का इंतजार रहे थे। काशी के गंगा घाटों पर लोग होली खेलते दिखाई दे रहे है। स्कूल, कालेजों में अवकाश पर घर जाने से अपने अभी से ही उत्साह मना रहे हैं। एक-दूसरे को होली की बधाई दे रहे हैं। पूरे देश में 24 मार्च को भद्राकाल रात्रि 11 बजकर 13 मिनट तक रहने वाला है। इसलिए होलिका दहन का श्रेष्ठ मुहूर्त रात्रि 11 बजकर 14 मिनट से लेकर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। इसी बीच में आप होलिका दहन होगा और 25 मार्च को होली खेली जाएगी।