वाराणसी में नए नगर आयुक्त बने IAS हिमांशु नागपाल, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद संभाला कार्यभार

वाराणसी में नए नगर आयुक्त बने IAS हिमांशु नागपाल, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद संभाला कार्यभार

वाराणसी (रणभेरी): आईएएस हिमांशु नागपाल ने गुरुवार दोपहर वाराणसी के नए नगर आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने बाबा काल भैरव व बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

पूर्व में वाराणसी के सीडीओ रह चुके नागपाल अपने परिणाम-केंद्रित कार्यशैली और विकास परियोजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जाने जाते हैं। अब उन्हें नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यभार ग्रहण के बाद नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।

सूत्रों के अनुसार, उन्होंने पदभार के तुरंत बाद सफाई व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की प्राथमिक समीक्षा की। शहरवासियों को उम्मीद है कि वे वाराणसी की प्रमुख नगर समस्याओं के समाधान में नई पहचान स्थापित करेंगे।

कौन हैं IAS हिमांशु नागपाल

हरियाणा के हिसार निवासी हिमांशु नागपाल की कहानी संघर्ष और प्रेरणा से भरी है। पिता और भाई के निधन के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत से UPSC में ऑल इंडिया रैंक 26 हासिल कर मात्र 22 वर्ष की आयु में आईएएस बने।

हिमांशु नागपाल ने एक साक्षात्कार में बताया था कि उनके पिता के अंतिम शब्द ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा बने। हिंदी माध्यम से इंटरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त करने वाले हिमांशु ने 10वीं में 80% और 12वीं में 97% अंक प्राप्त किए। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से बीकॉम (ऑनर्स) किया। कॉलेज में दाखिले के समय पिता ने कॉलेज के बुलेटिन बोर्ड पर टॉपर्स की सूची देखकर कहा था - “एक दिन तुम्हारा नाम भी यहां होगा।” कुछ समय बाद ही पिता का देहांत हो गया, लेकिन यही संदेश उनका लक्ष्य बन गया।

सेल्फ स्टडी से UPSC की परीक्षा में सफलता

परिवार में कठिन परिस्थितियों के बावजूद हिमांशु ने हिम्मत नहीं खोई। भाई की अचानक मौत के बाद भी उन्होंने सेल्फ-स्टडी के जरिए UPSC परीक्षा पास की। इस दौरान उनकी मां और चाचा ने उन्हें निरंतर प्रोत्साहन दिया। आज वह संवेदनशील व विकास-उन्मुख प्रशासनिक अधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं। नगर आयुक्त के रूप में उनकी नियुक्ति से शहर के विकास की दिशा में नए अध्याय की उम्मीद की जा रही है।