इस बार बसंत पंचमी पर दिखेंगी तिरंगे में रंगी माता सरस्वती की प्रतिमाएं
वाराणसी (रणभेरी): वसन्त पंचमी पर्व पर माता सरस्वती के पूजन अर्चन का विशेष महत्व है। बसंत पंचमी का त्योहार आने में मात्र कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में वाराणासी में इस त्योहार को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में जोरो से चल रही हैं। इस बार यह 26 जनवरी को पड़ रहा है। उसी दिन शहर के विभिन्न पंडालों, शिक्षण संस्थानों में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस दौरान मूर्तिकार माता सरस्वती की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इस बार लोगों को तिरंगे में लिपटीं या उन्हीं रंगों में रंगी माता की प्रतिमाएं देखने को मिलेंगी।
इस बार माता के स्वरूप के साथ दुर्गा की भी छवि का आभास होगा। क्योंकि वीणा वादिनी के पीछ से शेर भी दिखाई देंगे।कुछ संस्थानों के लोग अभी से ही मूर्तियां ले जाने लगे हैं। बंगाली टोला के पास मूर्तिकारों के यहां छोटी- बड़ी मूर्तियां बन रही हैं। अधिकतर मूर्तियां अंतिम चरण में हैं। इस वर्ष 26 जनवरी को सरस्वती पूजनोत्सव होने के कारण माता को तिरंगे का स्वरूप दिया गया है। इसके अलावा हनुमानजी, गंगा माता, भगवान शंकर, शेष नाग के साथ वाली मूर्तियां इस बार आकर्षक का केंद्र होंगी। मूर्तिकार चित्तो दादा ने बताया कि पहले लोग ज्यादा मूर्तियां खरीदते थे। बड़ी मूर्तियों की मांग ज्यादा होती थी। लेकिन मंहगाई के कारण अब छोटी मूर्तियां ही ज्यादा बिक रही हैं।