बिहार में रोकीं ट्रेनें,पटना में लाठीचार्ज

बिहार में रोकीं ट्रेनें,पटना में लाठीचार्ज

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की इजाजत देने के खिलाफ बुधवार को दलित-आदिवासी संगठनों ने 14 घंटे का भारत बंद बुलाया है। नेशनल कन्फेडरेशन आफ दलित एंड आदिवासी आगेर्नाइजेशन ने इसे दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया है। बिहार में बंद का सबसे ज्यादा असर दिख रहा है। वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में इसको लेकर अलर्ट है। कांग्रेस, टीएमसी, सपा, बसपा, आरजेडी, झामुमो समेत कई दलों ने बंद का समर्थन किया है।

बिहार : पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज। आरा और दरभंगा में ट्रेनें रोकी। जहानाबाद, सहरसा और पूर्णिया में हाईवे जाम।

राजस्थान : जयपुर समेत 16 जिलों में स्कूल बंद। भरतपुर में एहतियातन इंटरनेट बंद। अलवर में रोडवेज की बसें रोकीं।

मध्य प्रदेश : ग्वालियर में एहतियातन स्कूल बंद। उज्जैन में प्रदर्शनकारी-दुकानदारों के बीच बहस

जोधपुर : जोधपुर के सोमेसर गांव दुकान बंद कराने के लिए प्रदर्शनकारियों ने गर्म तेल की कढ़ाई उलट दी। इस कारण हलवाई के दोनों पैर जल गए। वहीं जोधपुर शहर में रैली निकालने के दौरान बंद समर्थक ट्रैफिक पुलिस की पोस्ट पर चढ़ गए।

9 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अनुसूचित जाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू नहीं किया जाएगा। 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई ने टिप्पणी की थी कि एससी-एसटी में भी क्रीमी लेयर लागू करने पर विचार करना चाहिए। इसे लेकर दलित सांसदों ने पीएम  से मिलकर अपनी चिंता जताई थी। एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर के सुप्रीम कोर्ट के सुझाव के खिलाफ भारत बंद पंजाब में बेअसर रहा। जालंधर में दलित-आदिवासी संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वाल्मीकि समाज के नेताओं ने बंद का विरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट का सुझाव सही बताते हुए नगर निगम सफाई यूनियन के सदस्यों ने जालंधर के कंपनी बाग चौक पर लड्डू बाटें। बक्सर के अंबेडकर चौक के पास प्रदर्शनकारियों ने सिविल कोर्ट के अतिरिक्त जिला जज की गाड़ी को रोक दिया। हंगामा कर रहे लोग गाड़ी के आगे खड़े हो गए। पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वो प्रदर्शनकारियों को रास्ता देने के लिए समझाते रहे, लेकिन सभी नारेबाजी करते रहे। आखिरकार जज की गाड़ी को वापस मोड़ना पड़ा। बताया गया कि वो कोर्ट न जाकर अपने आवास वापस चले गए।

दलित व आदिवासी कर रहे प्रदर्शन, हाईवे जाम

लखनऊ। आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के हाल में आए फैसले को लेकर दलित व आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया जिसे लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। अंबेडकरनगर में युवाओं ने बुधवार सुबह नेशनल हाईवे जाम कर दिया। आरक्षण में क्रीमी लेयर तय करने के फैसले पर प्रतिक्रिया के स्वरूप बड़ी तादाद में पहितीपुर बाजार के निकट युवक एकत्र हुए और टांडा से बांदा नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इससे बड़ी तादाद में वाहन वहां फंस गए। इसमें एंबुलेंस के साथ ही स्कूली वाहन शामिल रहे। जाम की खबर पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। इससे पहले करीब एक घंटे तक वहां मार्ग जाम रहा।

समर्थन में झांसी कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ता

लखनऊ। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हाल में आए फैसले को लेकर भारत बंद के आह्वन पर बसपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों के कार्यकर्ता बुधवार को भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। नवाबाद, कोतवाली, प्रेमनगर, सदर बाजार समेत कई थानों का फोर्स भी मौजूद रहा। कार्यकतार्ओं ने कलेक्ट्रेट के अंदर पहुंचने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको बाहर ही रोक दिया।

चप्पे-चप्पे पर निगरानी,एकजुट हुआ दलित समाज

कुरुक्षेत्र । दलित समाज की ओर से भारत बंद का आज ऐलान है, जिसके लिए समाज के लोग सैंकड़ों की संख्या में गुर रविदास मंदिर एवं धर्मशाला में एकजुट हो गए हैं। जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसे लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है। वहीं, जिलाधीश सुशील सारवान ने बताया कि हरियाणा से भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर व अन्य यूजर्स ने भारत बंद को लेकर पोस्ट की है, जो संवेदनशील है। इसे देखते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।