वाराणसी में प्रयागराज के युवक ने प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करते हुए लगाई फांसी
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में एक प्रेमी ने प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करते हुए फांसी लगा ली। ये घटना झबरा (जलालपुर) स्थित पानी की टंकी के पास रहने वाला महफूज आलम (24) सोमवार को अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल कर फंदे से लटक गया। सूचना पाकर पहुंची जंसा थाने की पुलिस ने महफूज का मोबाइल कब्जे में लेकर उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके साथ ही उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रयागराज के करैली जीटीवी नगर निवासी महफूज आलम तीन साल पहले झबरा (जलालपुर) निवासी दिनेश गुप्ता के संपर्क में आया था। वह दिनेश के यहां रह कर मिठाई पैक करने वाला पैकेट बनाता था। एक सप्ताह पहले वह अपने घर गया था और तीन दिन पहले वापस आया था। दिनेश ने पुलिस को बताया कि महफूज जब से घर से वापस आया, तब से वह परेशान दिख रहा था। सोमवार शाम काफी देर बाद भी जब वह कमरे से नहीं निकला तो दिनेश के आवाज लगाई। कोई जवाब नहीं मिला तो बेटा अंदर गया। देखा महफूज पंखे पर फांसी के फंदे पर लटका है। उसके मोबाइल पर वीडियो कॉल चल रही थी। पुलिस ने महफूज का मोबाइल कब्जे में लिया है। उसके परिजनों को घटना की सूचना दी है।फांसी लगाने के बाद भी उसके मोबाइल में वीडियो कॉल चल रही थी। उसके मोबाइल से एक लड़की की कई तस्वीरें भी मिली हैं।जंसा थाना प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि युवक का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी। इसी वजह से वह परेशान था। जंसा थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।