दबंग भूमाफियाओं ने पांच बिस्सा जमीन एग्रीमेंट कराने के नाम पर फर्जी चेक देकर करा लिया दान

दबंग भूमाफियाओं ने पांच बिस्सा जमीन एग्रीमेंट कराने के नाम पर फर्जी चेक देकर करा लिया दान

वाराणसी (रणभेरी): लोहता थाना क्षेत्र के खेवासीपुर निवासी धर्मराज सिंह से एग्रीमेंट के नाम पर डेढ़ करोड़ का फर्जी चेक देकर 5 बिस्सा जमीन दान करा लेने के मामले में नया मोड़ आया है। पीड़ित द्वारा पूरे मामले को लेकर रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल एवं राजातालाब के बैंक कर्मचारियों से चेक की पुष्टि करा ली है। जिसपर बैंक द्वारा आरोपी संदीप पटेल के नाम होने की पुष्टि हुई है। यह जानकारी पीड़ित धर्मराज सिंह ने मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने आगे कहां की सारे साक्ष्य मेरे पास हैं जरूरत आने पर पुलिस एवं सोशल मीडिया पर जारी किया जाएगा।

लोहता क्षेत्र के खेवसीपुर निवासी धर्मराज सिंह ने पांच बिस्सा जमीन एग्रीमेंट के नाम पर दान करा लेने का धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कंदवा में मीडिया से बात की है। उन्होंने आरोप लगाया कि 21 जनवरी को अभिषेक, संदीप, शमशेर ने 30 लाख रुपया बिस्सा के हिसाब से पांच बिस्सा जमीन एग्रीमेंट कराने के नाम पर धोखाधड़ी कर डेढ़ करोड़ का फर्जी चेक देकर दान करा लिया गया। धर्मराज सिंह ने कहा कि चेक क्लियर ना होने पर धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई। जिसके बाद आरोपियों पर रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। धर्मराज सिंह के पुत्र संजीव कुमार सिंह ने कहा कि मेरे पिता को डेढ़ करोड रुपए का चेक देकर मेरा साइन गवाह के रूप में करवा लिया गया है।

लेकिन चेक फर्जी है और इसकी सत्यता जांच कर ली गई है कि आरोपी के ही नाम का है। पिछले दो दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी अपना दल का कार्यकर्ता एवं आराजी लाइन सेक्टर 6 का जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी बता रहा है इस विषय पर जब हम लोगों ने रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल से बात की गई तो उनका कहना है कि ऐसे लोग हमारी पार्टी में नहीं है ना ही शामिल होंगे वह उन्होंने आगे कहा कि वह कह रहे हैं कि उन्होंने मेरे पिताजी का सेवा किया है और वह दादा लगते हैं लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है वह पूरी तरह से अनरगल बातें कर रहे हैं।

धर्मराज की पुत्री सुनीता देवी ने कहा कि मेरे पिता के साथ रहते हुए कई सालों से हो गया है, मेरे दो बड़े-बड़े बच्चे भी हैं, अभी तक मैं आरोपियों को उनको किसी प्रकार का सेवा या सहयोग करते हुए नहीं देखा है। उनके हृदय में बीमारी है मैं और मेरी बहन और भाई भाभी इलाज सेवा करते हैं। जबकि दो दिनों पहले आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहा जा रहा है कि धर्मराज सिंह हमारे दादा है।लेकिन यह दूर-दूर तक सत्य नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस प्रशासन से हमारी मांग है कि इन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और मेरे पिता की जमीन वापस किया जाए।