यूपी कॉलेज को मिली आईसीएआर की मान्यता

यूपी कॉलेज को मिली आईसीएआर की मान्यता

वाराणसी (रणभेरी): लगातार धरना-प्रदर्शन के बाद वाराणसी के उदय प्रताप (यूपी) कॉलेज को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान  की ओर से मान्यता दे दी गई है। आईसीएआर द्वारा बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर कोर्स में मान्यता प्राप्त करने वाला यह उत्तर प्रदेश का पहला डिग्री कॉलेज बन गया है। यूपी कॉलेज को यह मान्यता 5 साल के लिए मिली है। यूपी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हमारा कॉलेज देश भर के आईसीएआर से मान्यता प्राप्त 98 विश्वविद्यालय और कॉलेजों की सूची में शामिल हो गया है। अब यहां से बीएससी-एजी करने वाले छात्र आईसीएआर की पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

10 अक्टूबर 2027 तक रहेगी मान्यता

छात्रों को आईसीएआर के संस्थान में भी प्रवेश और फेलोशिप भी मिलेगी। यूपी कॉलेज को बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर कोर्स 5 साल के लिए 11 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2027 तक आईसीएआर से मान्यता प्रदान की गई है। प्रिंसिपल प्रो. सिंह ने कहा कि कॉलेज के मैनेजमेंट सिस्टम, प्रोफेसरों और स्टाफ के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह काम बगैर सबके सहयोग से नहीं हो सकता था। दशकों से छात्र-छात्राओं की बहुत बड़ी मांग पूरी हुई है। बीएससी-एजी के छात्रों को आगे एडमिशन आसानी से मिल सकेगा।