बरेका में बनाए जा रहे तीन हैलीपैड 

बरेका में बनाए जा रहे तीन हैलीपैड 

वाराणसी (रणभेरी )। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर एसपीजी की टीम बुधवार को वाराणसी पहुंची। बाबतपुर एयरपोर्ट और बरेका गेस्ट हाउस में सुरक्षा व्यवस्था जांची। सड़क मार्ग के रूट को लेकर जानकारी ली। प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर 9 मार्च को वायुसेना के विशेष विमान से रात लगभग 10 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से पीएम सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस रवाना होंगे। वह हरहुआ, गिलट बाजार तिराहा, भोजूबीर होते जेपी मेहता इंटर कॉलेज तिराहा, फुलवरिया फोरलेन से लहरतारा, ककरमत्ता आरओबी से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। सुरक्षा को लेकर एसपीजी ने बुधवार को टर्मिनल भवन के दूसरे तल पर स्थित सभागार कक्ष में बैठक की। एसपीजी के साथ अधिकारियों ने टर्मिनल भवन समेत आॅपरेशनल एरिया, कैलिब्रेशन टेक्निकल, एप्रन, टर्नपेड फ्रेशहोल्ड, स्ट्रीप अग्निशमन विभाग, स्कैनर सहित अन्य सुरक्षा बिंदुओं को जांचा। 

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

बैठक में डीएम एस. राजलिंगम, एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता, एडीएम प्रोटोकॉल बच्चू सिंह, सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट राजेंद्र त्रिपाठी, विशेष शाखा (अभिसूचना) मंडलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त अभिसूचना सतानन्द पाण्डेय, उपजिलाधिकारी पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, पिंडरा तहसीलदार विकास पांडेय अन्य अधिकारी रहे। 

बरेका गेस्ट हाउस का निरीक्षण

इसके बाद एसपीजी की टीम बरेका गेस्ट हाउस पहुंची। बरेका में हेलीपैड की तैयारियों को परखा। गेस्ट हाउस में सुरक्षा के प्रबंध को लेकर बैठक की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 मार्च की रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। 

बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम

पीएम मोदी बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके मद्देनजर पीएम के रुकने वाले कक्षों में विशेष व्यवस्था की जा रही है। पीएम के आवागमन वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग की जा रही है। वहीं, बीएलडब्ल्यू के सिनेमा हाल मैदान पर तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। बरेका परिसर रोशनी से जगमगा रहा है। सिनेमाहाल मैदान पर लगभग 150 मजदूरों व राजमिस्त्रत्त्ी देर शाम तक हेलीपैड तैयार करने में लगे रहे। 

 कल होगा पूर्वाभ्यास

अधिकारियों के मुताबिक आज शाम तक हेलीपैड बन जाएगा। इसके बाद शुक्रवार को सेना का हेलीकॉप्टर टच ऐंड गो का पूर्वाभ्यास और ग्रैंड रिहर्सल होगा।