विश्वनाथ मंदिर के समीप मलजल सीवर के पानी को लेकर सपाईयो का घेराव
वाराणसी (रणभेरी)| 5 मार्च गौरी केदाश्वर महादेव मंदिर के पास बह रहे सीवर के गंदे पानी को लेकर सपाईयो ने आज जल कल विभाग के महाप्रबंधक विजय नारायण मौर्य के भेलूपुर स्थित कार्यलय मे हल्ला बोल कर विरोध दर्ज कराते हुए पत्रक सौपा। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व मे भेलुपुर स्थित जल कल विभाग के कार्यालय मे जल के महाप्रबंधक विजय नारायण मौर्य से रोष व्यक्त करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर काशी मे करोड़ो रूपये की धनराशि कार्यो के नाम पर अव मुक्त किए जाते है मगर स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ आंशिक खर्च कर स्मार्ट सिटी व विकास के नाम पर खानापूर्ति किया जाता है । सपा नेता विष्णु शर्मा ने महाप्रबंधक से कहा कि महा शिवरात्रि का पर्व एकदम नजदीक है वाराणसी मे कई लाख श्रद्धालु काशी मे बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन पूजन करने के लिए आऐगे मगर विभागीय अधिकारीयो के उदासीन रवैये के कारण स्मार्ट सिटी के नाम पर गुमराह किया जा रहा है सपा नेता विष्णु शर्मा ने कहा कि द्वादश ज्योतिलिगं मे प्रमुख श्री बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर मे दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु आते है। गौरी केदाश्वर महादेव के लिए भी जाते है गौरी केदाश्वर महादेव गली के समीप सीवर का गंदा पानी बहने व उसके निकलने वाले मल जल से आमजन एवं श्रद्धालुओ को बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन पूजन करने के लिए गुजर रहे है जिससे आमजनो के साथ साथ श्रद्धालुओ मे स्मार्ट सिटी के नाम व विकास के झूठे तस्वीर पेश कर कागजी हेराफेरी किए जाने से रोष है। उन्होने कहा कि ढंढिराज गली मे कई दिनो से सीवर का प्रदुषित पानी बह रहा है वहाॅ के स्थानीय लोगो ने विभाग से शिकायत दर्ज कराई मगर विभागीय कर्मचारीओ द्वारा सिर्फ औपचारिक एवं कार्यो के प्रति सिर्फ खानापूर्ती कर अस्थाई कार्य किया गया। वही दुसरी ओर गौरी केदाश्वर महादेव गली के पास भी सीवर ओवर फ्लो के कारण रोजाना श्रद्धालुओ को सीवर से बहते मलजल के पानी से गुजरने के लिए विवश है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने जलकल के महाप्रबंधक से कहा कि बाबा विश्वनाथ जी के मंदिर के आसपास सीवर फ्लो की समस्या जलकल विभाग द्वारा जल्द दुर नही किया गया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बाबा विश्वनाथ जी आसपास बह रहे गंदे पानी के सीवर की समस्या को लेकर सीवर के बह रहे पानी मे बैठकर विरोध जताऐगे। पत्रक देने वालो मे प्रमुख रूप से सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव, विकास यादव बच्चा, लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा, पिछड़ा वर्ग के महानगर अध्यक्ष विवेक कहार, कैन्ट अध्यक्ष दिलीप कश्यप, राजबहादुर पटेल, प्रदीप मोदनवाल, युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, आमीर अहमद, मोहम्मद फिरोज आदि लोग उपस्थित थे।