प्रोफेशनल कांग्रेस और एनएसयूआई ने गरीबों में कंबल बांटकर कर रहे नववर्ष का स्वागत

प्रोफेशनल कांग्रेस और एनएसयूआई ने गरीबों में कंबल बांटकर कर रहे नववर्ष का स्वागत

वाराणसी (रणभेरी): एआईपीसी वाराणसी चैप्टर और एनएसयूआई बीएचयू इकाई के द्वारा कांग्रेस के स्थापना दिवस 28 दिसंबर से ह्ल शेयर द वार्मथह्व मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के अंतर्गत सड़क के किनारे सोने वाले गरीब मजदूर लोगों को ठंड से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। यह मुहिम बीएचयू के अध्यापकों अधिकारियों और छात्रों की सहभागिता से पिछले 6 वर्षों से चलती आ रही है, पहले भी कोरोनाकाल के दौरान एआईपीसी वाराणसी चैप्टर द्वारा लोगों में भोजन वितरण का कार्यक्रम किया गया और उसी सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए यह मुहिम भी चलाई जा रही है।

मुहिम के पहले दिन लंका, रविंद्रपुरी, भेलूपुर क्षेत्र में सड़क के किनारे सोने वाले लोगो में कंबल वितरण किया गया। इसी कड़ी में दूसरे दिन भदैनी, अस्सी और सोनारपुरा के क्षेत्र में कंबल बांटकर गरीबों की सहायता की गई। सड़क के किनारे सोने वाले लोगों में अधिकतर रिक्शा चालक, मजदूर और साधु संत मिलें। इस मुहिम के अंतर्गत आने वाले दिनों में संकट मोचन, चेतमणि, सुंदरपुर, रामनगर के क्षेत्र में भी कंबल वितरित किया जाएगा। इस मुहिम में बीएचयू के डॉ. अवधेश सिंह, डॉ. शार्दुल चौबे, राणा रोहित, श्यामबाबू मौर्य, रूपेश, विकाश, अमरेंद्र की सहभागिता है।