दूसरे दिन भी रजिस्ट्री बैनामा पूरी तरह से ठप,अधिवक्ता धरने पर
वाराणसी (रणभेरी)। 22 मोहल्ले के रजिस्ट्री स्थानांतरण को लेकर विरोध के दूसरे दिन भी वाराणसी के अधिवक्तागण पुरानी व नई निबंधन कार्यालय का गेट बंद कर गेट के सामने धरने पर बैठ गए। शुक्रवार को अधिवक्तगण ने विरोध स्वरूप सम्पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत होकर कलेक्ट्रैट परिसर में निबंधन कार्यालय के सामने दोनों बार के पदाधिकारीगण के साथ सैकड़ो की संख्या मे निबंधन कार्यालय का गेट बंद कर नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्तागण द्वारा रोष व्यक्त करते हुए अपने अपने विचारो को रखा गया। महिला अधिवक्ताओं कहना है कि जिस तरह से सरकार 107/116/151, ग्रामीण न्यायालय, निबंधन कार्यालय जिला न्यायालय से दूर दराज भेज रही है उससे हम अधिवक्ताओ को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सरकार एक तरफ हितैषी बनने का दिखावा करती है,दूसरी तरफ हमारे कार्यों को दूर दराज भेज कर हमारी एकता को भी खंडित कर रही है । शुक्रवार को भी निबंधन कार्यालय से सम्बंधित पूरी कार्य ठप रही। रजिस्ट्री कराने आए लोग कार्य न होने से विवश होकर कुछ लौट गए कुछ बैठे दिखे।