अमन व शान्ति की दुआ के साथ हुआ इफ्तार
वाराणसी (रणभेरी)। गुरु धाम कॉलोनी स्थित केसरवानी पार्क में इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ जिसमें गंगा-जमुनी तहजीब का पैगाम देते हुये हिंदू एवं मुस्लिम समाज के लोगों ने एक जगह बैठकर रोजा इफ्तार किया। रोज़ा इफ्तार के दस्तरखान पर एक साथ बैठकर रोज़ा खोलने का मकसद गंगा जमुनि तहजीब को मजबूती प्रदान करना था। आयोजकों ने काशीवासियो को भाईचारे का पैगाम दिया और कहा कि जिन लोगों के दिमाग में यह है कि हिंदू समाज के लोग मुस्लिम को पसंद नहीं करते और मुस्लिम समाज के लोग हिंदू को नहीं पसंद करते ऐसे लोगों को अपने दिमाग से यह नफरत निकाल देनी चाहिए। इफ्तार पार्टी में शामिल लोगों ने एक जगह बैठकर ईश्वर और अल्लाह से देश में अमन और शांति के लिए प्रार्थना किया। कार्यक्रम में उपस्थिति कार्यक्रम के अध्यक्ष नासिर फहमी, खालिद, महमूद भाई, राजू भाई, शाहिद, फहमी भाई, मोहम्मद वाहिद, अफान अहमद, सगीर अहमद, घनश्याम भाई, दिलीप पटेल, बाबू भैया, अशोक शर्मा, सौरभ जी, अमित श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।