वाराणसी में दर्दनाक हादसा: सात वर्षीय बालक की गड्ढे में डूबकर मौत, निर्माणाधीन अपार्टमेंट के लिए खोदा गया था गड्ढा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में भेलुपुर के बजरडीहा में निर्माणाधीन त्रिदेव रेजीडेंसी के अपार्टमेंट के लिए खोदे गए 10 फीट गहरे गड्ढे में डूबने से सात वर्षीय मासूम की मौत हो गई। उसके घर के पास मिट्टी निकालने के लिए गड्ढा खोदा गया था। बारिश के कारण उसमें पानी भर गया था। खेलते समय बच्चे का पैर फिसल गया। वह गढ्ढे में गिर गया। काफी देर तक अंदर ही फंसा रहा। बाद में दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद स्वजन के साथ आस-पड़ोस के लोग भी गुस्से में सड़क पर उतर आए। दोपहर 12 बजे सड़क जाम हुआ तो शाम छह बजे स्टांप पर मुआवजे की सहमति बनने पर शाम छह बजे खत्म हुआ। भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के धरने पर बैठे तो शाम पौने छह बजे बिल्डर गोविंद केजरीवाल ने अपने प्रतिनिधि शाहिद को भेजा तो बीच का रास्ता निकल सका। धरना समाप्त होने तक एसडीएम सदर अमित कुमार, एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार, इंस्पेक्टर सुधीर त्रिपाठी जमे रहे।
दीपक कुमार (35) अपने परिवार के साथ भेलुपुर के बजरडीहा में रहते हैं। वह प्राइवेट जॉब करते हैं। उन्होंने बताया- उनके घर से थोड़ी दूर बाद त्रिदेव अपार्टमेंट बन रहा है। उसके लिए एक साल पहले ठेकेदार ने गढ्ढे की खोदाई कराई थी। उसके बाद से उसे खाली छोड़ दिया था। बारिश के कारण उसमें काफी पानी भर गया था। सुबह 9 बजे के करीब बेटा आदर्श कुमार दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। खेलते हुए वह अपार्टमेंट के पास पहुंच गया। वहां पर खेलने के दौरान उसका पैर फिसल गया। वह गढ्ढे में गिर गया। उसके गिरते ही दोस्त डर कर भाग गए। उन्होंने अपने और आदर्श के घरवालों को इसकी जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को निकाल कर अस्पताल ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया।
परिजन बच्चे की लाश अस्पताल से बाहर आए। सड़क पर शव रखकर आरोपी बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। थोड़ी ही देर में मौके पर भीड़ लग गई। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस और विधायक सौरव श्रीवास्तव पहुंचे। उन्होंने लोगों से बात कर घटना की जानकारी ली। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजन शांत हुए।