नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी, कई दिनों से चल रहे थे बीमार

नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी, कई दिनों से चल रहे थे बीमार

(रणभेरी): बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार और कंपोजर बप्पी लहरी का मंगलवार को देर रात मुंबई के एक निजी हॉस्पिटल में निधन हो गया है। 69 साल की उम्र में बप्पी लहरी पिछले कई दिनों से कुछ बीमारियों से जूझ रहे थे और तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार को ही उन्हें हॉस्पिटल लाया गया था। इससे पहले पिछले साल अप्रैल के महीने में वो कोरोना वायरस से भी संक्रमित हुए थे। बप्पी लहरी के परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा। उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी सहित बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख जाहिर किया है।

निधन के बाद बप्पी लहरी अपने परिवार के लिए कितनी संपत्ति छोड़कर गए हैं। बप्पी लहरी को सोना काफी ज्यादा पसंद था। बप्पी लहरी गले में सोने की मोटी मोटी चेन और अंगूलियों में बड़ी बड़ी अंगूठिया पहना करते थे। बप्पी लहरी को बॉलीवुड में रॉक स्टार सिंगर कहा जाता है. उनका जन्म पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 17 नवंबर 1952 को हुआ था. बता दें कि बप्पी लहरी के दो बच्चे हैं. बप्पी लहरी ने अपने अलग अंदाज से ही बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी और अपने सफर की शुरुआत के दौरान कई हिट गाने दिए थे। साल 1980 90 के दशक में वर्दत, डिस्को डांसर, नमक हलाल, शराबी, डांस डांस, कमांडो, साहेब, गैंग लीडर, सैलाब जैसे फिल्मी साउंडट्रैक से लोकप्रिय बने थे।