रिलीज से पहले ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर विवाद, फिल्म के खिलाफ कोर्ट पहुंचा गंगूबाई का परिवार

रिलीज से पहले ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर विवाद, फिल्म के खिलाफ कोर्ट पहुंचा गंगूबाई का परिवार

(रणभेरी): बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्‌ट की जल्द ही संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी'  25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है।हाल ही में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।लेकिन अब रिलीज से पहले यह फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है। दरअसल गंगूबाई के परिवार ने इस फिल्म के कॉन्सेप्ट को लेकर नाराजगी जाहिर की है। यहां तक कि इस मामले को लेकर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है परिवार का आरोप है कि इस फिल्म में हमारी मां को सोशल वर्कर से प्रॉस्टिट्यूट बना दिया गया है।

गंगूबाई के बेटे बाबूरावजी शाह ने कहा, 'फिल्म में मेरी मां को तो प्रॉस्टिट्यूट बनाकर रख दिया। अब लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। यह बातें हमारी फैमिली को बहुत परेशान कर रही हैं। वहीं गंगूबाई की नातिन भारती ने कहा कि फिल्म के मेकर्स ने पैसों के लालच में आकर मेरे परिवार को डी-फेम कर दिया है। यह बिल्कुल भी एक्सेप्ट नहीं किया जा सकता है। मेकर्स ने फिल्म बनाने के लिए परिवार की सहमति भी नहीं ली है और न ही बुक के लिए कोई हमारे पास आया था।भारती ने फिल्म के मेकर्स पर भड़कते हुए कहा, 'मेरी नानी कमाठीपुरा में रहती थीं, तो क्या वहां रहने वाली हर औरत वेश्या हो गई। मेरी नानी ने वहां 4 बच्चों को एडॉप्ट किया था, जो प्रॉस्टिट्यूट के ही बच्चे थे।