बरेका में बास्केट बॉल खेलते समय 40 साल के कर्मचारी की मौत, हार्ट अटैक की आशंका
(रणभेरी): वाराणसी के BLW में गुरुवार की सुबह बास्केटबॉल खेलते समय हार्टअटैक से एक व्यक्तकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, अजय कुमार सिंह (40), पुत्र कमला पहलवान बास्केटबॉल के खिलाड़ी थे और बरेका में लोको असेम्बली शॉप में फिटर के पद पर कार्यरत थे। बरेका इंटर कालेज ग्राउंड पर आज बास्केट बॉल की प्रैक्टिस करते समय अचानक गिरे और उनकी मृत्यु हो गई। डेड बॉडी बरेका के केंद्रीय चिकिसालय के मर्चरी में रखी गई है।