यूपी बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट घोषित, वाराणसी की ख्याति सिंह ने 10वीं में किया टॉप

वाराणसी (रणभेरी): यूपी बोर्ड परीक्षा का हाईस्कूल-इंटरमीडिएट का रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे जारी कर दिया गया। रिजल्ट आने पर छात्र-छात्राओं की धड़कने बढ़ गई हैं। वहीं, छात्रों के अभिभावक भी अपने बच्चों के आने वाले रिजल्ट को लेकर उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इस वर्ष जिले से 1.80 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। हाईस्कूल में 45 हजार 115 बालक और 40 हजार 997 बालिका समेत कुल 86 हजार 112 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। वहीं इंटर में बालकों की संख्या 48 हजार 91 और बालिकाओं की संख्या 45 हजार 921 थी। कुल 94 हजार 12 परीक्षार्थी थे।
वाराणसी की ख्याति सिंह ने जिला टॉप किया है। उन्होंने यूपी के टॉप टेन में 8वीं रैंक हासिल की है। वाराणसी जिले के विकास इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। ख्याति सिंह ने 10वीं में 600 अंकों में से 580 अंक पाकर टॉप- 10 लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। उनको 96.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। ख्याति की इस उपलब्धि से परिवार वालों में काफी खुशी का माहौल है।
वाराणसी में इस वर्ष हाई स्कूल में बोर्ड परीक्षा के लिए 125 सेंटर बनाए गए थे। 24 फरवरी से 12 मार्च तक हुई इस परीक्षा में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 45,572 छात्र-छात्रांए थीं। इसमें हाईस्कूल में 22,384 बालक और 23,109 बालिकाएं रजिस्टर्ड थे।
अभिभावकों के लिए सुझाव
घर में परीक्षा परिणाम को लेकर नकारात्मक वातावरण न बनाएं।साथ ही कम अंक के लिए बच्चे को ताने न दें, उनका आत्मविश्वास बढ़ाएं। बच्चे को समझाएं कि रिजल्ट केवल इस परीक्षा का परिणाम है न कि जीवन का।
रिजल्ट देखने का इंतजाम
जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया- माध्यमिक शिक्षा परिषद् का रिजल्ट शुक्रवार को बोर्ड ऑफिस प्रयागराज से जारी किया जाएगा। इस रिजल्ट में पहले हाईस्कूल की घोषणा की जाएगी। ऐसे में सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के रिजल्ट देखने का इंतजाम किया गया है। छात्र आसानी से UP Result पर देख सकेंगे। यूपी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट upmsp.edu.in results2025 पर UP Board 10th 12th Result 2025 Link पर देखा जाएगा।
बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए 30% स्कोर जरूरी रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपना एडमिट कार्ड अपने पास रेडी रखना होगा। इस पर मौजूद रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। UPMSP बोर्ड के मुताबिक बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए कम से कम 30% मार्क्स स्कोर करना जरूरी है।