यूपी में दोपहर एक बजे तक 39.07 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सहारनपुर में हुआ मतदान
(रणभेरी): यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 का दूसरे चरण मी दोपहर 1 बजे तक 39.07 प्रतिशत मतदान हुआ है। 9 जिलों की 55 सीटें और दांव पर 586 उम्मीदवारों की किस्मत। इसका फैसला 2 करोड़ वोटर आज कर देंगे। कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की खबरें भी आईं। छिटपुट घटनाओं के अलावा अब तक मतदान शांतिपूर्ण है। तो वहीं उत्तराखंड में 35.21 फीसदी वोटिंग दोपहर एक बजे तक दर्ज हुई है। समुद्र तटीय राज्य गोवा में दोपहर तक तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। यहां 44.63 फीसदी वोटिंग एक बजे तक दर्ज हुई है। गोवा और उत्तराखंड में आज एक ही चरण में मतदान संपन्न कराए जाएंगे, जबकि 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश राज्य में सात चरणों में चुनाव होने हैं।
आज की 55 सीटों पर आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और भाजपा के सुरेंद्र खन्ना जैसे बड़े चेहरों की किस्मत भी दांव पर हैं। ये इलाके जाट, मुस्लिम और किसान बहुल हैं। 2017 में इन 55 सीटों में से भाजपा ने 38, सपा ने 15 और कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी। यहां मोदी ने फिजिकल चुनावी रैली की है। मुस्लिम बहनों और दंगों का कलंक याद दिलाया है। अखिलेश यादव अन्न की लाल पोटली लेकर घूमे हैं और भाजपा को हराने का वचन लिया है।
आजम खान की पत्नी डॉ. तजीन फातिमा रामपुर में वोट डालने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि आजम के नहीं होने के बावजूद भी जनता जोश में है, हमारी जीत पक्की है।संभल में असमोली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र उर्फ रिंकू की गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला किया गया है। बिजनौर में मतदान शुरू होने पर बूथ पर पहुंचे दो पक्ष आपस में भिड़ गए।सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा के ढिक्का में ड्यूटी पर आए एक पीठासीन अधिकारी की देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई।मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी नवाबजान ने एक पीठासीन अधिकारी भुवनेश्वर कुमार पर आरोप लगाया कि वह भाजपा के लिए वोट डलवा रहे हैं।
उत्तराखंड में उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा मतदान
उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में सबसे ज्यादा वोटिंग उत्तरकाशी जिले में दर्ज की गई है। यहां दोपहर एक बजे तक उत्तरकाशी- 40.12 प्रतशित मतदान हुआ है, जबकि सबसे कम वोटिंग पिथौरागढ में 29.68 प्रतिशत हुई है। इसी प्रकार, अल्मोड़ा, 30.37, उधमसिंह नगर में 37.17, चमोली में 33.82, चंपावत में 34.66, टिहरी-गढवाल में 32.59 फीसदी, देहरादून में 34.45, नैनीताल में 37.41, पौडी-गढ़वाल में 31.59, बागेश्वर में 32.55, रूद्रप्रयाग में 34.82 और हरिद्वार में 38.83 प्रतिशत मतदान हुआ है।
यूपी में सहारनपुर जिले में 42.44 प्रतिशत वोटिंग
वहीं उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के तहत दोपहर एक बजे तक 39.07 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मतदान के दूसरे चरण के तहत राज्य के 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां दोपहर एक बजे तक सहारनपुर में 42.44 प्रतिशत, बिजनौर में 38.64 %, मुरादाबाद में 42.28 %, सम्भल में 38.01 %, रामपुर में 40.10 %, अमरोहा