काशी विश्वनाथ धाम में 32 बटुक- अर्चकों ने किया महारुद्र पाठ
वाराणसी (रणभेरी): श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को तीन साल पूरे होने के अवसर पर धाम में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ‘काशी विश्वनाथ कॉरिडोर’ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को किया था। शुक्रवार यानी 13 नवंबर को मंदिर के लोकार्पण को तीन साल पूरे हो रहे हैं। मंदिर के लोकार्पण के ऐतिहासिक और दिव्य कार्यक्रम के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन 10 नवंबर को आयोजन शुरू हुआ, अब 13 दिसंबर तक जारी रहेगा।
इसी क्रम में गुरुवार की सुबह भी महारूद्र पाठ की गूंज के साथ अनुष्ठान किया गया। मंदिर न्यास के अर्चक पं. ओम प्रकाश मिश्र ने मुख्य पुरोहित के रूप में पूजन संपन्न कराया। मुख्य पुरोहित के साथ 32 बटुक एवं अर्चकों ने अनुष्ठान में पौरोहित्य में सहभाग किया। आराधना में यजमान की भूमिका का निर्वाह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण एवं विशेष कार्याधिकारी उमेश कुमार सिंह ने किया।