प्रत्याशियों की निगरानी के लिए 10 ऑब्जर्वर पहुंचे वाराणसी
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में विधानसभा चुनाव प्रचार से लेकर मतदान पूरा होने तक के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से 10 ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। वे प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखेंगे। ऑब्जर्वर के साथ एसआई, कंप्यूटर ऑब्जर्वर,अर्दली के अलावा अन्य कर्मचारियों को लगाया गया है। इन 10 ऑब्जर्वर को 8 विधानसभा क्षेत्र विभाजित कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि पिंडरा विधानसभा के लिए श्रीकांता पृष्टि, अजगरा के लिए अनंत लाल ज्ञानी, शिवपुर के लिए अमृत कौर गिल, रोहनियां और शहर उत्तरी के लिए सुनील कुमार नायक, शहर दक्षिणी और वाराणसी कैंट के लिए सी नागा रानी और सेवापुरी के लिए दिनेश कुमार को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए मदिरेड्डी प्रताप को पुलिस ऑब्जर्वर बनाया गया है। इसके साथ ही पिंडरा, अजगरा व शिवपुर के लिए सुशांत कुमार, रोहनियां, शहर उत्तरी व शहर दक्षिणी के लिए पशुपति नाथ पांडेय और वाराणसी कैंट व सेवापुरी के लिए उमेश कुमार अग्रवाल को उम्मीदवारों के खर्चों पर नजर रखने के लिए बतौर व्यय प्रेक्षक जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा जिला स्तर पर विधानसभावार 8 सहायक व्यय प्रेक्षक भी बनाए गए हैं।