विद्यापीठ में LLM छात्र पर पिस्टल तानी, हंगामा: तीन पूर्व छात्र आरोपित, हॉस्टल में पुलिस की सघन जांच

विद्यापीठ में LLM छात्र पर पिस्टल तानी, हंगामा: तीन पूर्व छात्र आरोपित, हॉस्टल में पुलिस की सघन जांच

(रणभेरी): वाराणसी के काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एलएलएम के एक छात्र पर तीन पूर्व छात्रों ने पिस्टल तान दी। आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल के बाहर हुई इस घटना के बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स और प्रॉक्टोरियल बोर्ड मौके पर पहुंच गया।

पीड़ित छात्र गौरव कुमार पटेल, जो विश्वविद्यालय से एलएलएम कर रहे हैं, ने बताया कि वह दोपहर अपने दोस्तों के साथ स्टैंड पर बैठा था। तभी तीन युवक आए और बिना किसी विवाद के सीधे उसके ऊपर पिस्टल तान दी। गौरव के अनुसार, हमलावरों ने उस पर निशाना साधते हुए फायर भी किया, लेकिन गोली मिस हो गई। इससे वह और आसपास मौजूद छात्र दहशत में आ गए।

गौरव ने तीनों आरोपितों की पहचान पूर्व छात्र मोनू सिंह, आलोक उपाध्याय और अंकित दुबे के रूप में की, जो विश्वविद्यालय से एलएलबी पास आउट हैं। पीड़ित ने बताया कि जूनियर होने के नाते उसने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पूछताछ पर आरोपितों ने बताया कि "शिवम तिवारी ने भेजा है" और इसके बाद अचानक गाली-गलौज करते हुए हथियार निकाल लिया।

गौरव के दोस्तों और अन्य छात्रों के जुटते ही तीनों युवक हास्टल की ओर भाग निकले। मामले की जानकारी मिलते ही सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस व प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य हॉस्टल के अंदर आरोपितों की तलाश और सघन जांच कर रहे हैं। घटना से विद्यार्थियों में भय का माहौल है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।