नए मतदाताओं के साथ भाजयुमो की नमो-युवा चौपाल

नए मतदाताओं के साथ भाजयुमो की नमो-युवा चौपाल

वाराणसी रणभेरी। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी भाजपा ने भाजयुमो के बैनर तले नए मतदाताओं तक दस्तक देना शुरू कर दिया है। गुरुवार को वाराणसी के 20 मंडल में दस हजार युवाओं के साथ भाजयुमो ने संवाद किया। ग्रामीण इलाकों में नमो युवा चौपाल के जरिए भाजपा सरकारों की उपलब्धियां गिनाई गईं। दस वर्ष के भाजपा शासन काल में परिवर्तन पर सवाल पूछे। सरकार को लेकर युवाओं से उनके विचार जाने और 2024 के मेनीफेस्टो यानि संकल्प पत्र के लिए सुझाव लिया।
गुरुवार को भाजयुमो के जिला प्रभारी प्रियांशु तिवारी ने कार्यकर्ताओं और युवाओं के साथ संवाद किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पुनः देश का नेतृत्व दिया जाएगा। इसके लिए भाजपा ही नहीं जनता भी संकल्पित है। धारा-370, कश्मीर शांति, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और कई जनोपयोगी कानून भाजपा सरकार में आए। देश के बड़े परिवर्तन के लिए भाजपा सरकार हमेशा जानी जाएगी औ भारतीय जनता युवा मोर्चा जनसंपर्क अभियान के जरिए इन्हें घर घर पहुंचा रही है। नए मतदाताओं के साथ संवाद में वाराणसी जिलाध्यक्ष अमन सोनकर ने कहा कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दस साल में बनारस की तस्वीर बदल गई है। सड़कों से लेकर हाईवे और रेलवे समेत सभी जगह परिवर्तन आया है। काशी की तुलना हाईटेक सिटी और मैट्रो सिटी से हो रही है। देश में सर्वाधिक पर्यटक काशी आ रहे हैं और यहां के पर्यटन कारोबार को चार चांद लग रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि देशव्यापी नमो युवा चौपाल में अब तक नए मतदाताओं, युवा मतदाताओं के साथ संवाद किया जा रहा है। 20 मंडलों के 400 स्थानों पर चौपाल लगाई जा रही है। आज लगभग 20 से अधिक चौपाल लगाई जा रही है जिसमें 10 हजार से अधिक नए मतदाता जुटे हैं। पूरे जिले में लगभग 50 हजार युवाओं के जोड़ने का लक्ष्य है। भाजपा के 2024 संकल्प पत्र यानी मैनिफेस्टो के लिए सुझाव भी मिले, जिसमें युवाओं ने अपनी आगामी भूमिकाओं और सरकार से अपेक्षाओं को रखा है।