वाराणसी सेंट्रल जेल में दुष्कर्म के सजायाफ्ता कैदी ने की आत्महत्या, 2020 से बनारस में काट रहा था सजा

वाराणसी सेंट्रल जेल में दुष्कर्म के सजायाफ्ता कैदी ने की आत्महत्या, 2020 से बनारस में काट रहा था सजा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी सेंट्रल जेल में सोमवार शाम एक दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता बंदी विजय उर्फ कल्लू त्यागी (45) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव बैरक में लगे पंखे के कुंडे से लटकता मिला। बैरक में शव देखकर हड़कंप मच गया। आनन फानन में जेल के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जेलर ने घटना की जानकारी शिवपुर पुलिस, मजिस्ट्रेट और फोरेंसिक टीम को दी। इसके बाद पुलिस समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को सूचना समेत विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कल्लू पिछले कुछ महीनों से गंभीर रूप से बीमार था और जेल अस्पताल के पृथकवास वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि वह मानसिक अवसाद में भी था और लगातार शारीरिक पीड़ा से जूझ रहा था। सोमवार सुबह उसने भोजन नहीं किया और दिन भर अकेले ही रहा। शाम को जेल कर्मचारियों के निरीक्षण के दौरान उसे वार्ड में पंखे के कुंडे से लटका पाया गया। इसके बाद शिवपुर पुलिस, मजिस्ट्रेट और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों और संबंधित जेल प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। कल्लू को बागपत कोर्ट ने दुष्कर्म और जानलेवा हमले के जुर्म में 20 वर्ष की सजा सुनाई थी, जिसमें से वह पहले ही 8 वर्ष की सजा काट चुका था।जेल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के पीछे के कारणों को लेकर गहन पड़ताल की जा रही है।