वाराणसी में चाइनीज-मांझे से गला कटने पर युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में साल के अंतिम साल में मंगलवार की शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर पर बाइक सवार युवक की चीन के मंझे से गला कटकर मौत हो गई। युवक अपनी मां और बहन को लेकर लहरतारा स्थित नाना के बरसी में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान उड़ती पतंग के मांझे में फंस गया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मंगलवार की शाम कज्जाकपुरा निवासी विवेक शर्मा (25) ननिहाल में आयोजित नाना के बरसी पर मां और बहन को साथ लेकर जा रहा था। इस दौरान फ्लाईओवर के बीच में पहुंचा था तभी चाइनीज मंझे से उसका गला कट गया। फ्लाईओवर उतरते ही खून से लथपथ विवेक को राहगीरों की मदद से उसकी मां और बहन लहरतारा स्थित कैंसर अस्पताल ले गईं। यहां से चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। बीएचयू पहुंचते ही चिकित्सकों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों के अनुसार चाइनीज मंझे से गला अंदर तक कट चुका था और खून भी बहुत बह चुका था। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मां श्यामा देवी व बहन बदहवाश हो गईं। पिता समेत अन्य परिजन भी बीएचयू पहुंचे। नए साल की पूर्व संध्या पर बेटे की मौत से परिजन दहल उठे और हर किसी की आंखें नम रहीं।
प्रतिबंधित चाइनीज मंझे से मंगलवार की सुबह लहरतारा फ्लाईओवर पर कैफे एंड रेस्टोरेंट संचालक का होंठ कट गया। खून से लथपथ कैफे संचालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। टांके लगाए गए। देर शाम उसे अस्पताल से छुट्टी मिली।
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज निवासी और वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत के अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरी का बेटा प्रतीक अग्रहरी (24) का काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कैफे एंड रेस्टोरेंट हैं। सुबह 10 बजे वह ट्रांसपोर्ट का कुछ सामान लेने लहरतारा आया था। स्कूटी से सामान लेकर घर लौट रहा था कि अचानक लहरतारा फ्लाईओवर पर चाइनीज मंझे से उसका होंठ कट गया। राहगीरों ने लहूलुहान प्रतीक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही व्यापारी पहुंच गए। महामंत्री सन्नी जौहर समेत अन्य व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि प्रतिबंधित चाइनीज मंझे की बिक्री पर सख्ती बरतें।