भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो : अखिलेश
बीच सड़क लेटकर धरना दे रहे पूर्व पार्षद का वीडियो ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना
वाराणसी (रणभेरी): सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले इलाके नई सड़क चौराहे के समीप करीब एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत नहीं होने से नाराज पूर्व पार्षद शाहीद अली खां मुन्ना सड़क पर बह रहे पानी में ही लेटकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा। इस वीडियो पर जैसे ही सपा सुप्रीमों की अखिलेश यादव की नजर पड़ी उन्होंने भी इसे ट्वीट किया और सरकार पर हमला बोला। अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि भइया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो, दिल्ली-लखनऊ वाले यहाँ भी खिंचवाएं फोटो।
यादव के इस ट्वीट पर लगातार लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है। बता दें कि, बीते दिन पूर्व पार्षद शाहीद अली खां मुन्ना ने जल संस्थान के कर्मियों व ठेकादारों पर जनता के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया था और सड़क पर लेटकर पानी में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उनका कहना था कि पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में पेयजल की भी दिक्कत हो रही है। पूर्व पार्षद ने जल्द से जल्द पाइप लाइन की मरम्मत कराने की मांग की और चेताया कि यदि मरम्मत नहीं कराई गई तो जुमे के दिन आत्मदाह करूंगा।