गलियों में समस्याओं का अंबार

गलियों में समस्याओं का अंबार
गलियों में समस्याओं का अंबार

वाराणसी (रणभेरी)। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इन दोनों प्रमुख सड़कों को चमकाने का काम जोर-शोर से चल रहा है लेकिन गलियों की सूध लेने वाला कोई नहीं है। नगर की सभी गलियां इस समय दुर्व्यवस्था का शिकार होकर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। नगर के पॉश कॉलोनी रविंद्रपुरी से सटा गोयनका गली है जो बनकटी हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर जाने का एक सुगम मार्ग है। इस गली में इन दिनों चलना मुश्किल हो गया है। गली का नाली पूरी तरह से जाम हो गया है जिसके कारण नली का गंदा पानी एक जगह जमा होकर भीषण दुर्गंध फैला रही है। साथ ही गली का कूड़ा भी नियमित रूप से नहीं उठाया जा रहा है जिसके कारण गली में कूडे  का अंबार लगा हुआ है। गली में लगा पत्थर जगह-जगह से पूरी तरह से उखड़ गया है जिसकी वजह से नालियां जाम हो जा रही है। नाली जाम और पत्थर के उखड़ने के कारण लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि पूर्व पार्षद के हटने के बाद वर्तमान पार्षद इस गली पर ध्यान नहीं दे रहे है जिसके कारण यह गली बदहाल हो गई है। हम लोग संबंधित विभाग से शिकायत करते हैं लेकिन हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।  नाली जाम होने के कारण इतनी भीषण दुर्गंध आती है की गली से गुजरना मुश्किल हो गया है। इस गली से दुर्गा जी, हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन करने जाते हैं। यह गली सुबह से लेकर देर रात गुलजार रहती है। सैकड़ो लोग प्रतिदिन इस गली से गुजरते है। उसके बावजूद इस गली पर ध्यान ना देना अपने आप में एक सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वर्तमान पार्षद कहते है कि इस गली के लोग हमको वोट नहीं दिए हैं तो हम इस गली में काम नहीं करायेंगे।