गोरखपुर में फर्जी बैंक घोटाला: संचालक के पिता गिरफ्तार, चप्पल की माला पहनाकर पुलिस को सौंपा

(रणभेरी): शाहपुर थाना क्षेत्र में फर्जी बैंक संचालित कर करोड़ों की ठगी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी संचालक के पिता जगजीवन चौहान को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार शाम गुस्साए लोगों ने उन्हें पकड़कर चप्पल की माला पहनाई और पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ऐसे चला ठगी का खेल
पुलिस जांच के मुताबिक, वर्ष 2016 में बिछिया इलाके में जगजीवन चौहान ने अपने घर पर प्राइवेट बैंक की तरह ऑफिस खोला था। बैंक में एजेंट नियुक्त कराए गए, जो लोगों के खाते खोलते और रोजाना रकम जमा कराते थे। खाताधारकों को बाकायदा रसीद भी दी जाती थी। बीते नौ सालों में करीब 1,500 लोगों से पांच करोड़ रुपये जमा कराए गए। बैंक संचालक सुनील कुमार चौहान ने 11 से 14 अगस्त तक "स्वतंत्रता दिवस अवकाश" का पोस्टर लगाकर बैंक बंद कर दिया। इसके बाद वह फरार हो गया और बैंक दोबारा नहीं खोला गया।
भीड़ ने पकड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
16 सितंबर को सूचना मिली कि जगजीवन चौहान बंद बैंक के ऊपरी हिस्से में बने अपने घर में मौजूद हैं। इसकी भनक मिलते ही पीड़ित एजेंट और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। गुस्साए लोगों ने उन्हें पकड़कर चप्पल की माला पहनाई और सड़कों पर घुमाया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बैंक संचालक का पिता है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं, बैंक से जुड़े अन्य फरार एजेंटों की तलाश भी की जा रही है।